भारतीय अर्थव्यवस्था में मज़बूत सुधार, कोविड-19 पूर्व स्तर से आगे जा सकती है: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत सुधार की ओर बढ़ रही है और यह कोविड-19 पूर्व स्तर को पार करने की राह पर है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की अवधि में हमारे पास सर्वाधिक एफडीआई रहा है क्योंकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में हमें $81.72 अरब एफडीआई मिला। बकौल गोयल, “हमारी अर्थव्यवस्था महामारी के बाद सफलतापूर्वक वापसी करेगी।”