उत्तर प्रदेश में हो रही है मुख्यमंत्री के शपथ की जोरदार तैयारी

उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को सरकार बनाने का बड़ा जनादेश दिया है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए भाजपा भी जोरदार तैयारी कर रही है। 25 मार्च को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह है। इससे पहले 24 तारीख को भाजपा ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
भाजपा ने सभी विधायकों से कहा है कि इस बैठक में सबका उपस्थित रहना जरूरी है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र के पर्यवेक्षक रघुबर दास शामिल होंगे। अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुंच सकते हैं। 25 मार्च को शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में शपथ लेंगे।
इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, 200 वीवीआईपी और 45 हजार लाभार्थी मौजूद रहेंगे। समारोह में उन लोगों को आमंत्रित किया गया है जो कि केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस समारोह का प्रसारण सभी जिलों में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर भी किया जाएगा।
इस स्टेडियम को शपथ ग्रहण समारोह के लिए अलग से सजाया गया है। संभावना है कि योगी आदित्यनाथ के साथ कुछ प्रमुख मंत्री भी शपथ लेंगे। योगी के दूसरे कार्यकाल में कुछ पुराने चेहरों के साथ ज्यादातर नए चेहरे शमिल हो सकते हैं। 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए योगी की कैबिनेट बनाई जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन ने कुल 273 सीटें जीती हैं। इसमें से 255 भाजपा की 12 निषाद पार्टी की और 6 अपना दल की सीटें हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को केवल 111 सीटों पर जीत हासिल हुई । राष्ट्रीय लोक दल 8 सीटें जीत पाई और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हाथ में छह सीटें आईं। पिछले 37 साल में कोई भी मुख्यमंत्री बहुमत के साथ दोबारा सरकार नहीं बना पाया था। 37 साल पर कांग्रेस ने दोबारा बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।