आज से कुछ महीने पहले तक लेब्राडोर डॉग बेनी को कोई भी नहीं जानता था. वो सड़कों पर आवारा घूम रहा था और काफी बीमार था. उसे डॉग शेल्टर में ले जाया गया और बिल्कुल मरने ही वाला था कि उसकी किस्मत बनकर एक महिला आई और डॉग को एडॉप्ट कर लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि वही कुत्ता आज दुनिया का पहला आइस स्केटिंग करने वाला डॉग बनकर नाम कमा रहा है.
उसे जिस महिला ने एडॉप्ट किया था, वो खुद रिटायर्ड प्रोफेशनल फिगर स्केटर थीं. ऐसे में उन्हें बर्फ में जाना पसंद था. वे अपने कुत्ते को भी अक्सर अपने साथ ले जाती थीं. जब उन्हें अपने पेट डॉग बेनी का बर्फ के प्रति लगाव दिखाई दिया तो उन्होंने उसके लिए स्केट्स बनवाने का आइडिया आया. मालकिन का साथ और बेनी के शौक जब आपस में मिल गए तो उसने दुनिया का पहला स्केटिंग डॉग बनने का तमगा हासिल कर लिया.
बैनी को डॉग शेल्टर से घर ले आई थीं चेरिल
डॉग की मालकिन शेरिल बताती हैं कि उन्होंने 8 साल के बेनी को उताह के एक डॉग शेल्टर से बचाया था. अमेरिका के लास वेगास में रहने वाली शेरिल डेली स्टार से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें बेनी की काली आखों में ढेर सारा प्यार दिखाई दिया और वे उसे अपने साथ ले आईं. 6 महीने से उसे किसी ने एडॉप्ट नहीं किया था, इसलिए उसके अगले दिन वहां से छोड़ा जाने वाला था. शेरिल को उसके आइस स्केटिंग टैलेंट के बारे में तब पता चला, जब वे नेशनल हॉकी लीग टीम के लिए एक वीडियो बना रही थीं. उन्होंने देखा कि बेनी को बर्फ में बहुत मज़ा आ रहा था और हॉकी स्टिक मुंह में दबाकर दौड़ रहा था.डॉग की मालकिन शेरिल बताती हैं कि उन्होंने 8 साल के बेनी को उताह के एक डॉग शेल्टर से बचाया था.
डॉग की मालकिन शेरिल बताती हैं कि उन्होंने 8 साल के बेनी को उताह के एक डॉग शेल्टर से बचाया था.
प्रॉपर ट्रेनिंग के बाद डॉग ने किया कमाल
शेरिल ने ये देखने के बाद ही बेनी को स्केटिंग सिखाना शुरू कर दिया. उसके लिए खास तौर पर डॉग स्केट्स बनवाए गए और बेहद आसानी से उसने स्केट करना सीख लिया. शेरिल बताती हैं कि अब उसे स्केटिंग करना बहुत अच्छा लगता है. वो कई ईवेंट्स में स्केटिंग के लिए जाता है और अब काफी मशूर हो चुका है. बेनी का अपना टिक टोक अकाउंट भी है, जिसे लाखों लोग देखते हैं. बेनी बाकी कुत्तों की तुलना में काफी स्मार्ट है और हर वक्त अपनी मालकिन के साथ रहता है.