अक्सर देखने को मिलता है कि खाना खाते समय अगर खांसी आ जाए या गले में खाना फंस जाए तो कभी कभी-कभी यह परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा अमूमन उन लोगों के साथ होता है तो जल्दी जल्दी खाना खाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील के साओ पाउलो के एक व्यक्ति के साथ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति रेस्तरां में बैठकर खाना खाते खाते बेहोश हो जाता है. उसके गले में खाना फंसने के कारण ऐसा हुआ था. इसके बाद रेस्तरां में हर कोई परेशान हो गया. हालांकि वहां के वेटर और पुलिसवालों ने उसकी जान बचाई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को ट्विटर पर गुडन्यूज कॉरेस्पोंडेंट नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि यह घटना शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो में घटी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 38 साल का व्यक्ति रेस्तरां में बैठकर खाना खा रहा है. रेस्तरां में उस समय कुछ अन्य लोग भी खाने का स्वाद ले रहे होते हैं.लेकिन कुछ समय के बाद ही वह व्यक्ति खाना खाते खाते बेहोश गया. उसे बेहोश होता हुआ वहां मौजूद अन्य लोगों ने देखा तो तुरंत उसके पास पहुंचे. सभी ने उसे हिला डुलाकर होश में लाने की कोशिश की. इसी बीच रेस्तरां का वेटर भी वहां पहुंचा. उसे माजरा कुछ समझ में आया तो वह व्यक्ति की पीठ की ओर से दबाव बनाकर उसमें मारने लगा.वह ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि गले में अटका खाना नीचे उतर जाए. कुछ समय बाद भी जब कुछ फर्क नहीं पड़ा तो एक वहां पुलिसवाले भी आ गए. सभी उस व्यक्ति की पीठ पर धक्का मार रहे थे. यह करने के काफी देर बाद उस व्यक्ति को हल्का होश आया तो उसे पानी पिलाया गया. इसके बाद सबने राहत की सांस ली.गले में फंसा खाना बाहर निकलने के बाद व्यक्ति को राहत महसूस होती है. वह दोबारा ठीक से सांस लेना शुरू कर देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग वेटर और पुलिसवालों की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर ये वीडियो अब तक 1.47 लाख से अधिक बार देखा गया है.