दुनिया में कई लोग हैं जो वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. लोग अजीबोगरीब कारनामे कर रिकॉर्ड बनाते हैं. कई बार तो इसके लिए लोग हद से गुजर जाते हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ऐसी ही सनक चढ़ी अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले जैकी बिब्बी के ऊपर. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जैकी ने अपने मुंह में 11 खतरनाक जहरीले रैटल स्नेक दबा लिए थे. ये कारनामा जैकी ने 2010 में किया था. लेकिन अब इस केटेगरी को गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने हटा दिया है.
अपने फेसबुक पेज पर गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने इस रिकॉर्ड होल्डर की फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में जैकी ने अपने मुंह में 11 सांप दबाए थे. जैकी ने इन सभी सांपों को बिना हाथ से पकड़े होने मुंह से दबा रखा था. ये रिकॉर्ड बेहद खतरनाक था. अगर इनमें से किसी भी सांप ने जैकी को काट लिया होता, तो उसकी मौत तय थी. इतना खतरनाक स्टंट करने के बाद अब गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने इसे अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है.जैकी ने 2010 में इस रिकॉर्ड को बनाया था. अब 11 साल बाद इसे लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने साफ़ कर दिया कि अब आगे से वो इस रिकॉर्ड को मॉनिटर नहीं कर रहे. ऐसा इसलिए ताकि कोई और रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई और इस स्टंट को ना करे. बता दें कि रेटल स्नेक दुनिया के सबसे हतरनाक सांपों में से एक है. इसके जहर की कुछ बूंदें भी जानलेवा है.गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स दुनिया भर के ऐसे लोगों के रिकार्ड्स का लेखा जोखा रखता है, जो यूनिक है. अगर कोई ऐसा काम कर रहा है, जो हटके है और उसे हर कोई नहीं कर सकता, तो उसे गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया जाता है. कई बार इन रिकार्ड्स को बनाने में लोगों की जान भी चली जाती है. हर साल इन रिकार्ड्स को रिन्यू किया जाता है. अगर पुराने रिकॉर्ड ो कोई तोड़ देता है, तो नाम को अपडेट कर दिया जाता है.