दिलीप आर्य की कहानी जो ‘बीहड़ का बागी’ में डकैत शिवकुमार बने

एक्टर दिलीप आर्य की वेब सीरीज बीहड़ का बागी को खूब पसंद किया गया। श्रृंखला में डकैत शिवकुमार उर्फ ​​ददुआ के रोल में उनकी एक्टिंग को जमकर प्रशंसा मिली। आज दिलीप आर्य किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव अमौली के निवासी दिलीप के लिए यह यात्रा काफी कठिन रही। पिता की मौत के बाद उन्होंने महज 11 साल में छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया था।

एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, ” जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब मैं 11 साल का था लेकिन मैंने हार नहीं मानी थी। माँ के खेत में काम करने के दौरान मैंने भी काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद बेहतर जीवन यापन करने के लिए मैं टेलिंग शॉप में काम करने लगा और साथ में अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। “

कानपुर यूनिवर्सिटी से पोस्टग्राउंड और फिर भारतेंदु नाट्य एकेडमी से निकलने के बाद दिलीप को सिनेमा से प्यार हो गया है। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए।

उन्होंने कहा, ” मैंने वहां पर लोकल ग्रुप के साथ थिएटर करना शुरू कर दिया और एनके शर्मा के ग्रुप के साथ भी कुछ समय के साथ काम किया। इसके बाद मैंने एनएसडी के लिए अपलाई किया। वहाँ पर मैंने वर्कशॉप में जाने माने सितारे पंकज त्रिपाठी, इनामुल हक के साथ काम किया। लेकिन बीएनबी वह जगह थी जिसने मुझे उड़ान भरने के लिए पंख दिए। मैंने वहां पर अनुभवी शिक्षकों से एक्टिंग की बारीकियां सीखी, जिनके बदौलत मैं आज यहां पहुंच गया। “