‘आशिकी’, ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर दीपक तिजोरी ने फिल्म मेकर मोहित सूरी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा कि जब वो फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे थे तब मोहित ने उनका आइडिया चुराकर प्रोड्यूसर महेश भट्ट को सुना दिया था। इस बारे में उन्हें डायरेक्टर अनुराग बसु ने कॉल करके बताया था।
दीपक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह फिल्म जहर थी जो 2005 में रिलीज हुई थी। इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म से मोहित सूरी ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।
तिजोरी ने कहा, ‘मैं बतौर डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ काम करना चाहता था। मैं उन्हें एक फिल्म की कहानी सुनाने गया। वो ट्रेडमिल पर थे।
15-20 मिनट तक मेरी कहानी सुनने के बाद उन्होंने कहा- ‘मुझे मजा नहीं आया, इस कहानी को भूल जाओ।’
तिजोरी ने बताया कि बेसिकली यह आइडिया डेंज़ल वॉशिंगटन स्टारर फिल्म ‘आउट ऑफ टाइम’ का ऑफिशियल रीमेक बनाने का था।
तिजोरी ने आगे कहा, ‘मैं भट्ट साहब के कमरे से बाहर निकला। वहां मोहित सूरी बैठा हुआ था। मैंने उससे कहा कि भट्ट साहब से बोलो कि वो यह फिल्म देखें। इसका रीमेक बहुत अच्छा बन सकता है।
हालांकि, 4 दिन बाद मेरे पास अनुराग बसु का कॉल आया और उन्होंने बताया कि भट्ट साहब ने यह फिल्म देखी। उन्हें पसंद आई और वो इस फिल्म के रीमेक से मोहित सूरी को लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं।
इस पर रिएक्ट करते हुए तिजाेरी ने कहा, ‘मेरे को इतना गुस्सा आया ना, मतलब घर के लोग। मतलब यह मेरी लाइफ का सेकंड चांस था। मेरे सेकंड करियर का पहला धोखा और इतना बड़ा धाेखा।
इसके बाद से आज तक वो (मोहित) मेरे सामने आके नहीं बोला कि उसने मेरे साथ यह धोखा किया है।’
तिजोर ने आगे कहा, ‘2005 में रिलीज हुई ‘जहर’ मोहित की पहली फिल्म थी पर यह मेरा आइडिया था। लेकिन एक बार वो फोन कर देना ना यार। मेरे को बोल देता कि मैंने किया है यह.. क्या फर्क पड़ता है।
इसके बाद जब मैं फिल्म ‘फॉक्स’ में एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी (अब मोहित की पत्नी) के साथ काम कर रहा था तब मैं उसे बताना चाहता था कि किस आदमी के साथ अफेयर है तेरा। पर आखिरकार उनकी शादी हुई और मैं उनके लिए खुश हूं।’
सूरी और उदिता गोस्वामी ने 2013 में शादी कर ली थी। 2005 में रिलीज हुई ‘जहर’ को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी लीड रोल में थे।
वर्क फ्रंट पर दीपक ने 1990 में फिल्म ‘आशिकी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्टर के दोस्त का रोल प्ले किया। हालांकि, बतौर लीड एक्टर उनका करियर नहीं चला तो उन्होंने डायरेक्शन फील्ड में कदम रखा।
दीपक ने अब तक ‘ऊप्स’, ‘फरेब’, ‘खामोश खौफ की रात’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’, ‘फॉक्स’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।