गुजरात में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गयी है। BJP यहां कारपेट बॉम्बिंग की रणनीति अपनाकर प्रचार कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश के पंचायत मंत्री की ड्यूटी गुजरात चुनाव में लगाई गई है। कैबिनेट मंत्री को एक विधानसभा की जिम्मेवारी दी गयी है। उन्हें 3 दिन के लिए वहां भेजा जा रहा है। इससे पहले गुना सांसद केपी यादव की ड्यूटी भी गुजरात चुनाव में लगाई जा चुकी है।
बता दें कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात की दूसरे चरण की 93 विधानसभाओं में पार्टी को जिताने के लिए केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लेकर कारपेट बोम्बिंग मिशन शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। पार्टी ने गुजरात की बेछराजी विधानसभा में उनकी ड्यूटी लगाई गई है। 22 नवंबर से 24 नवंबर तक उनको तैनात किया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा जारी पत्र के अनुसार गुजरात प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में निश्चित विजय के लक्ष्य प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव हेतु केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास की योजना बनाई है। इसके तहत दूसरे चरण की सभी 93 विधान सभाओं में केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को “कारपेट बॉम्बिंग” कार्यक्रम के तहत 3 दिन के विधानसभा प्रवास पर रहने के लिए निर्देशित किया है।