भारी भीड़ के साथ लखनऊ में हुआ प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता महासम्मेलन, माँग पूरी होने तक होगा आंदोलन

राजधानी लखनऊ में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में क्षेत्राधिकार विस्तार के समर्थन में प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता महासम्मेलन रवींद्रालय चारबाग में अध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन एडवोकेट आनंद मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ जिसका संचालन अवध बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, महासम्मेलन में प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्लित होकर क्षेत्राराधिकार विस्तार की माँग का खुला समर्थन किया तथा माँग पूरी होने तक आंदोलन को गति प्रदान किये जाने के लिए तन- मन व धन से सहयोग किये जाने का बचन दिया।
महासम्मेलन में अपने विचार रखते हुए कौशलेंद्र तिवारी, एडवोकेट ने कहा हमारी मांगे वादकारियों के हित को सुरक्षित व त्वरित न्याय के लिए कम दूरी व अनावश्यक धन व्यय पर अंकुश लगाए जाने हेतु है यदि वादकारी को त्वरित व कम खर्च पर न्याय मिलेगा उस स्थिति में प्रदेश के दूर के जनपदों के वादकारियों को अनावश्यक दौड़ भाग से मुक्ति प्राप्त होगी जिसके लिए आवश्यक है लखनऊ के समीप के जनपदों का क्षेत्राधिकार उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्ड पीठ लखनऊ में किया जाय तथा शेष इलाहाबाद के समीप के जनपदों का क्षेत्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में किया जाना न्यायोचित होगा। एडवोकेट कौशलेंद्र तिवारी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्ड पीठ लखनऊ में निर्मित अदालत परिसर की भव्यता को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि उक्त उच्च न्यायालय परिसर लखनऊ एशिया की भव्य परिसर में अपना स्थान रखता है, हाई कोर्ट परिसर के उद्घाटन के समय देश की सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय ने कहा था भव्य न्यायालय परिसर को देखने के उपरांत ऐसा लगता है की देश की राजधानी की अदालत अर्थात उच्चतम न्यायालय को यहाँ स्थानांतरित कर दिया जाय।