पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर 27 जून को राज्य कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

पुरानी पेंशन को लेकर 27 जून को राज्य और केंद्र के कर्मचारी धरना देंगे। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच की ओर से रेलवे स्टेडियम में कर्मचारी अपनी ताकत दिखांगे। इसके लिए हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि पुरानी पेंशन को लेकर यह अभी तक की सबसे बड़ी रैली है। इसमें पूरे प्रदेश से हजारों लोग आएंगे। स्थिति यह है कि जो गाड़ियां दूसरे जिलों से आएंगी उसको लिए तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि इस रैली में एक लाख तक की संख्या में केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों के एकत्रित होने का अनुमान लगाया है। लगातार शांतिपूर्वक तरीके से पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य एवं केन्द्र कार्मिकों का यह अगला कदम है। इस महा रैली के दौरान केन्द्र स्तर पर दिल्ली में किसी वृहद आन्दोलन की घोषणा की जा सकती है।
हुंकार रैली को शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री, कामरे आरके पाण्डे, सुशील पाण्डेय, योगेश त्यागी, एसबी सिंह, शिवबरन सिंह यादव, एनडी द्विवेदी, विभूति मिश्रा, सुशील पाण्डेय, जीबी पटेल, नरेश , प्रेम कुमार सिंह, वीरेन्द्र चौहान, राममूरत यादव, राकेश त्यागी, सुशील त्रिपाठी, चेत नारायण सिंह,राजबहादूर सिंह चन्देल, आकाश अग्रवाल, ओंमकार नाथ तिवारी, शिव गोपाल सिंह, केएल गुप्ता, . बंसत चतुर्वेदी, कामरान अहमद, इज्जतनगर , एसयू शाह, राजेश चौबे समेत कई लोग एकत्र होंगे।