स्‍टार गेंदबाज आर अश्विन ने छोड़ा आईपीएल, कोरोना के कारण दिल्‍ली कैपिटल्‍स को लगा झटका

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बहुत बड़ा झटका, कोरोना के कारण आर अश्विन ने छोड़ा आईपीएल- आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना के कारण दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार गेंदबाज आर अश्विन(Ravichandran Ashwin) आईपीएल के 14वें सीजन से हट गए हैं।

अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि मैं कल से (मंगलवार) इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उनका साथ देना चाहता हूं। यदि चीजें सही दिशा में जाती है तो मैं वापसी की उम्‍मीद करता हूं।

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करने के बाद अश्विन ने यह ट्वीट किया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्‍ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

दिल्ली कैपिटल्स ने भी अश्विन को पूरा समर्थन दिया और परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगी। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘अश्विन, इस मुश्किल वक्त में हमारी ओर से आपको पूरा समर्थन है। दिल्ली कैपिटल्स में सभी की ओर से आपको और आपके परिवार को ताकत मिले और दुआएं।’

अश्विन से पहले भी कुछ खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से IPL 2021 बीच में ही छोड़कर लौट चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन पिछले हफ्ते ही बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे। वहीं रविवार को राजस्थान के ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू टाय ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया IPL 2021 सीजन का 20वां मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली की टीम ने छठी और आखिरी बॉल पर हासिल किया। इससे पहले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी थी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई रहा है।