इस साल लगातार 11वां वनडे श्रीलंका ने जीता, पथिराना ने झटके 4 विकेट

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया है। टीम ने ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया।

कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रनों का टारगेट 39 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। तेज गेंदबाज मथीश पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
यह श्रीलंका की इस साल वनडे में लगातार 11वीं जीत है। टीम को आखिरी हार 2 जून को हम्बनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी। इस बीच टीम ने अफगानिस्तान-नीदरलैंड को 2-2 बार और बांग्लादेश, आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, UAE, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को एक-एक बार हराया।
वनडे एशिया कप में टीम ने बांग्लादेश पर 9 साल बाद जीत हासिल की है। वनडे एशिया कप में श्रीलंका को आखिरी जीत 2014 में मीरपुर के मैदान पर मिली थी।
श्रीलंका टीम ने वनडे में लगातार 11वां मुकाबला जीता, ये टीम की सबसे लम्बी विनिंग स्ट्रीक है। इससे पहले टीम ने 2 बार लगातार 10-10 मुकाबले जीते थे, एक बार 2004 में और दूसरी बार 2013 से 2015 के बीच।

श्रीलंका ने इन 11 मुकाबलों में हर बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा, दोनों ने 10-10 बार लगातार विपक्षी टीमों को ऑल आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से 2010 के बीच और साउथ अफ्रीका ने 2013 से 2014 के बीच ऐसा किया था।
एशिया कप का दूसरा मुकाबला भी वनडे साइडेड रहा। इसे श्रीलंका ने आसानी से जीता। पूरे मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पकड़ बनाए रखी। टीम के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना ने प्रभावित किया। वे चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।

नजमुल हसन शान्तों ने समझदारी भरी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 59 रन की रही, जो शान्तो ने तौहिद के साथ की। शेष बल्लेबाज आते-जाते रहे।
नतीजा, टीम 164 रनों का सामान्य सा स्कोर ही बना सकी, हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने तेजी दिखाई और श्रीलंकाई ओपनर्स को 15 रन पर पवेलियन भेज दिया। 50 रन बनते-बनते टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। तब ऐसा लगा कि मुकाबले में थोड़ा रोमांच आएगा, लेकिन पावरप्ले के बाद बीच के ओवर्स में बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट नहीं ले सके और समरविक्रमा ने असालंका के साथ 78 रनों की पार्टनरशिप कर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। बची औपचारिकताएं कप्तान दसुन शनाका ने पूरी कर लीं। देखें बांग्लादेश-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड
पावरप्ले में दोनों टीमें औसत रहीं। दोनों ने 50 रन से कम स्कोर किया और ओपनर्स के विकेट गंवाए, लेकिन विकेट गंवाने के मामले में बांग्लादेशी टीम श्रीलंका से बेहतर रही।

बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 34 रन बनाए, जबकि श्रीलंका ने 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।
सदीरा समरविक्रमा ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। 77 गेंद की पारी में समरविक्रमा ने 70.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।
165 रन के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर्स 15 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। 43 रन पर टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका ने श्रीलंका की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। समरविक्रमा ने 60 गेंद पर अपने 50 रन भी बना लिए।
पहला: दिमुथ करुणारत्ने (एक रन)- तीसरे ओवर की पहली बॉल पर तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया। फुल लेंथ की हवा में स्विंग करके अंदर आती बॉल पर बोल्ड हुए।
दूसरा: पथुम निसांका (14 रन)- चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर शोरिफुल इस्लाम ने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराया।
तीसरा: कुसल मेंडिस (5 रन)- शाकिब अल हसन ने 10वें ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। मेंडिस डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल सीधा स्टंप्स से जा लगी।
चौथा: सदीरा समरविक्रमा (54 रन)- 30वें ओवर की पहली बॉल पर शेख मेहदी हसन ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों स्टंप कराया। ऑफ स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय पर बॉल की स्पिन से मात खा गए और रहीम ने आसानी से स्टंप किया।
पांचवां: धनंजय डी सिल्वा (2 रन)- 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर शाकिब ने बोल्ड कर दिया।
शान्तो की फिफ्टी, बांग्लादेश 164 पर सिमटी
बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने 89 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
पहला: तंजीद हसन (0 रन)-​ महीश तीक्षणा ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर LWB किया। लेग स्टंप की फुलर लेंथ बॉल ड्रिफ्ट होकर मिडिल की ओर जा रही थी। तंजीत इसे डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और LWB हो गए।
दूसरा: मोहम्मद नईम (16 रन)- 8वें ओवर की चौथी बॉल पर डी सिल्वा ने निसांका के हाथों कैच कराया। डी सिल्वा ने गुड लेंथी की स्लोअर बॉल डाली, जिस पर नईम ने क्रॉस बैट चलाया और बॉल टॉप एज लेकर पॉइंट के ऊपर खड़ी हो गई। जिसे निसांका ने आसानी से कैच किया।​​​​​​
तीसरा: शाकिब अल हसन (5 रन)- मथीश पथिराना ने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर मेंडिस के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल को कवर की दिशा में पंच करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर की दिशा में चली गई। मेंडिस ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
चौथा: तौहीद ह्रदॉय (20 रन)- दसुन शनाका ने 24वें ओवर की आखिरी बॉल पर LWB कर दिया। फुल लेंथ की अंदर आती बॉल पर पैड पर लगी। पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऐसे में शनाका ने DRS मांगा और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया।
पांचवां: मुश्फिकुर रहीम (13 रन)- 33वें ओवर की चौथी बॉल पर मथीश पथिराना ने करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को डीप थर्ड में खड़े करुणारत्ने के हाथों में मार बैठे।
छठा: मेहदी हसन मिराज (5 रन)- रनआउट हुए। मिराज ने बॉल को स्क्वैयर लेग में खेलकर सिंगल लेना चाहते थे। शान्तो सिंगल लेने के लिए आगे निकल आए, मिराज ने रन नहीं दौड़ा। आखिर में शान्तो का विकेट बचाने के लिए मिराज ने अपने विकेट का बदिदान दिया।
सातवां: शेख मेहदी हसन (6 रन)- 41वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेलाल्गे LBW हो गए। मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल पैड से टकराई।
आठवां: नजमुल हसन शान्तो (89 रन)- 42वें ओवर की दूसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया। फुलर लेंथ बॉल को आगे आकर खेलना चाहते थे, लेकिन बैट-पैड के बीच गैप रह गया। बॉल लेट टर्न लेकर स्टंप पर चली गई।
नौवां: तस्कीन अहमद (0 रन)- मथीश पथिराना ने 43वें ओवर की दूसरी बॉल पर तीक्षणा के हाथों कैच कराया। गुड लेंथ बॉल पर कवर पर कैच हुए।
दसवां: मुस्ताफिजुर रहमान (0 रन)- 43वें ओवर की चौथी बॉल पर पथराना ने LBW कर दिया।
शान्तो की तीसरी फिफ्टी
नजमुल हसन शान्तो ने 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। शान्तो ने 122 बॉल की पारी में 72.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 7 चौके जमाए।
36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद नजमुल हसन शान्तो और तौहीद ह्रदॉय ने बांग्लादेशी पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 बॉल पर 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को दासुन शनाका ने तोड़ा। उन्होंने तौहीन को LBW किया।देखिए बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के फोटोज
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम और तौहीद ह्रदॉय।