श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। दांबुला में खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
श्रीलंका 19 ओवर में 160 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सका और मैच हार गया।
टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पेसर मथीश पथिराना ने 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने नाबाद 67 रन की पारी खेली।
सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। दुसरा मुकाबला 19 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
श्रीलंका के लिए हसरंगा के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। ओपनिंग करने उतलक पथुम निसांका 6 रन और कुसल मेंडिस 10 रन बना कर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा 24 रन और सदीरा समरविक्रमा 25 रन बना कर आउट हो गए।वहीं, चरिथ असलंका भी 3 रन ही बना सके। 55 रन पर श्रीलंका के 5 विकेट हो गए थे।
वनिंदु हसरंगा छठे नंबर पर आए और 32 बॉल में 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई नहीं चला, एंजेलो मैथ्यूज 6 रन, दासुन शनाका 6 रन, महीश तीक्षणा 2 रन और बिनुरा फर्नांडो 0 रन बना कर आउट हुए। माथीशा पथिराना 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने कुल 160 रन बनाए।
अफगानिस्तान ने शानदार बॉलिंग की। टीम के पेसर फजलहक फारूकी ने3 विकेट लिए। उन्होंने निसांका, मेंडिस और तीक्षणा को चलता किया। वे विकेट लेने के साथ सबसे ज्यादा किफायती भी रहे।
नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई को 2-2 विकेट मिले। वहीं, नूर अहमद और करीम जनत को 1-1 विकेट मिला।
अफगानिस्तान के लिए कप्तान इब्राहिम जादरान ही अकेले टिके रहे। ओपनिंग करने उतरे जादरान 67 रन बना कर आखिरी बॉल तक नाबाद रहे। वहीं, दूसरी ओर रहमनुल्लाह गुरबाज 13 रन, गुलबदीन नईहब 16 रन, अजमतुल्लाह ओमरजई 2रन और नजीबुल्लाह जादरान 0 रन बना कर आउट हुए।
वही, आखिर में करीम जनक, कैस अहमद, नूर अहमद और नवीन उल हक भूी क्रमश: 20, 7, 9 और 1 रन बना कर लौटे।
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, कप्तान जादरान क्रीज पर थे, एक विकेट बाकी था। हालांकि, जादरान 11 रन नहीं बना सके और आउट हो गए।
श्रीलंका के लिए मथीश पथीराना को 4 विकेट मिले। उन्होंने ओमरजई, करीम जनत, नूर अहमद और नवीन उल हक को आउट किया। दासुन शनाका को 2 विकेट लिए। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिले।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका दौरे में एक टेस्ट खेला, साथ ही 3 वनडे की सीरीज भी खेली। वो दोनों में ही कोई मुकाबला जीत नहीं सका।