चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। करीब 7 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का यह टूर्नामेंट वापसी कर रहा है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के चलते टीम इंडिया इस इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है। ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है और भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्ट इंडीज और श्रीलंका की टीम खेलते हुए दिखाई नहीं देंगी। इन दोनों की जगह इस बार बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों ने एंट्री मार ली है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन 8 टीमों का फैसला, उस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए वर्ल्डकप में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर होता है। यह वजह है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस बार इस आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। आईसीसी टॉप की 8 टीमों को यह टूर्नामेंट खेलने का मौका देता है।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को सीधे तौर पर इसमें एंट्री मिली है। वहीं पाकिस्तान का चयन होस्ट के तौर पर हुआ। ऐसे में बचे हुए तीन स्पॉट के लिए वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल के आधार पर फैसला लिया गया।पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पाकिस्तान था। वहीं छठे स्थान पर अफगानिस्तान, सातवें स्थान पर इंग्लैंड को आठवे स्थान पर बांग्लादेश ने जगह बनाई थी। वेस्ट इंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह नहीं बना पाया था। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी से सीधे तौर पर बाहर हो गया। वहीं श्रीलंका 9वे स्थान पर रहने के कारण जगह नहीं बना पाया।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों एक – एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं। 2002 में श्रीलंका ने भारत के साथ संयुक्त रूप से इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। वहीं 2004 में इसके चौथे संस्कारण को वेस्टइंडीज ने जीता था। कैरेबीयाई टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।