न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चेन्नई एयर कस्टम्स ने पोलैंड से आए एक पोस्टल पार्सल को विदेशी डाकघर में पकड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पार्सल अरुपुकोटाई (तमिलनाडु) के एक व्यक्ति के पते पर भेजा जा रहा था. जब इसे खोला गया तो पार्सल में एक थर्मोकोल का डिब्बा था जिसमें चांदी की पन्नी और कपास में लिपटे प्लास्टिक की 107 छोटी शीशियां मिलीं. जब अधिकारियों ने इन शीशियां खोला तो उसमें उन्हें मकड़ियां मिलीं. खास बात ये थी कि ये सभी मकड़ियां जिंदा थीं.वन्य जीवन अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के अधिकारियों और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (एसआरसी) के वैज्ञानिकों को प्रजातियों की पहचान करने के लिए बुलाया गया था.पशु संगरोध अधिकारियों ने मकड़ियों वाले पार्सल को वापस कर देने की सिफारिश की है क्योंकि मकड़ियों का आयात अवैध है. भारत में आयात के कोई डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशालय) लाइसेंस और स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज नहीं थे. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.