100 करोड़ क्लब में शामिल ‘स्पाइडर-मैन’

‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ क्रिसमस से पहले भारत सहित दुनियाभर में धमाल मचाए हुए हैं। शुरुआती 3 दिन जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन रहा उसके बाद निगाहें रविवार पर थीं। वीकेंड पर सिनेमाघरों तक पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ी नजर आई। फिल्म की कमाई शनिवार की अपेक्षा बढ़ी है। देशभर के मल्टीप्लेक्स में इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। हिंदी क्षेत्रों के साथ साउथ में भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ भी इसी हफ्ते रिलीज हुई लेकिन उससे ‘स्पाइडर-मैन’ पर कोई बहुत ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।
‘स्पाइडर-मैन’ ने गुरुवार को 32.67 करोड़, शुक्रवार को 20.37 करोड़ और शनिवार को 26 करोड़ की कमाई की थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि वीकेंड पर यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह शुरुआती आंकड़ा है। इस तरह 4 दिन में फिल्म ने 109 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
वर्ल्डवाइड देखें तो सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाले देशों की गिनती में भारत 5वें नंबर पर है। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, पहले नंबर पर मैक्सिको, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर जर्मनी है। यूरोप और अमेरिका में सोमवार से क्रिसमस की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी ऐसे में फिल्म को इसका फायदा मिल सकता है और दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है।
‘स्पाइडर-मैन’ का कलेक्शन भले ही जबरदस्त रहा हो लेकिन यह हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘एंडगेम’ और ‘इंफिनिटी वॉर’ से पीछे है। बता दें कि ‘स्पाइडर-मैन’ को कुल चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।