पूजा स्थलों पर विशेष सुरक्षा, बार्डर के गावों में अधिकारी करेंगे कैंप

यूपी में गणतंत्र दिवस पर पुलिस को अलर्ट किया है। स्थानीय पुलिस के साथ 115 कंपनी पीएसी बल को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों, प्रमुख इमारतों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की जाए। इसके साथ ही पहली बार डीजीपी के आदेश पर प्रदेश की सीमाओं पर स्थित गांवों में पुलिस अधिकारी कैंप करके राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। साथ ही उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ राष्ट्र की मुख्य धारा और राष्ट्र धर्म निभाने का काम करेंगे।
डीजीपी डीएस चौहान ने 26 जनवरी पर पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के शुरू होने से पूर्व एन्टीसेबोटॉज चेकिंग कराते हुये विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें, रूफ टॉप डियूटी लगायी जाय और सुनियोजित ट्रैफिक प्रबन्ध किये जायें। इसके साथ ही सभी शाम को बार्डर पर स्थित गावों में जाकर देश प्रेम की भावना को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वहां के संदिग्ध और अपराधियों को चिन्हित तक आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशन / मेट्रो स्टेशन / बस स्टेशन / एयरपोर्ट के साथ ही सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस जैसे स्थानों आदि पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें। साथ ही समस्त चेक पोस्ट और बैरियर डियूटी को सर्तक करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चालू रखा जाए। वहीं मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर एवं ड्रोन आदि की उड़ानों पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही अवैध शस्त्रों, शराब और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने और संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर रोक के लिए चेक पोस्ट के साथ पूरे शहर में आकस्मिक चेकिंग करायी जाये।