श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के ग्राम सभा हारी पुर नवीन में चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें कार्यक्रम अधिकारी लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह एवं डॉ उमा पाठक ने स्वच्छता के महत्व को बताया और कहा कि बहुत सी बीमारियां गंदगी के कारण होती हैं जिससे हमें स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है. अतः साफ-सफाई से हम विभिन्न तरह की गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीमती आस्था चतुर्वेदी ने स्वयं सेविकाओं को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया एवं फल वितरित किया स्वयं सेविकाओ ने कंपोजिट विद्यालय. हारी पुर नवीन के परिसर की साफ सफाई की सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नृर्पेंद्र मिश्रा, डॉक्टर अनुराग तिवारी, शक्ति त्रिपाठी ,अरविंद श्रीवास्तव ,नंदिता, खुशनुमा खान, कृपा मिश्रा, विधि उपस्थित रहे.
गोंडा राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन विशेष कैंप संपन्न
