स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सपा पहले भी गुंडे, माफिया, अपराधियों का पर्याय रही है और वह आज भी है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे यूपी की पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा नेता जो प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो और जिसके अधीन पुलिस रही हो और उसी पुलिस से काम लेता रहा हो, वह आज कहे कि इस पुलिस पर मुझे भरोसा नहीं है. मौर्य ने कहा कि तो इसका मतलब सीधे-सीधे यह है कि सपा हमेशा कानून के राज की धज्जियां उड़ाती रही है.यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सपा गुंडे, माफिया, अपराधियों को पनाह देती रही है. गुंडे-माफिया को सिर पर बैठाती रही है. मौर्य ने कहा कि गुंडे-माफिया के खिलाफ सपा एफआईआर नहीं लिखवाती थी और आज जब कोई अपराधी पकड़ा जाता है या आतंकवादी पकड़ा जाता है तो सपा उसकी वकालत करने के लिए सामने आ जाती है. यह उसका चरित्र बोलता है और ये दिखाई भी पड़ रहा