सपा ने 11 जिला अध्यक्षों को किया बर्खास्त, मुरादाबाद और झांसी सहित जिन जिलों में पार्टी दाखिल नहीं कर सकी नामांकन; वहां हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद सपा ने अपने 11 जिलों के अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया है। हटाए गए जिलाध्यक्षों में मुरादाबाद, गोरखपुर, आगरा, झांसी, गौतमबुद्धनगर, भदोही श्रावस्ती, बलरामपुर, मऊ, गोंडा और ललितपुर शामिल हैं। पार्टी ने इन सभी जिलों के पार्टी अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। दरअसल समाजवादी पार्टी कई जिलों में अपने प्रत्याशियों का नामांकन तक दाखिल करवा सकी। जिसकी वजह से खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है। मुरादाबाद, झांसी, हमीरपुर सहित कई जिलों में पार्टी को प्रस्तावक तक नहीं मिले। जिसकी वजह से सपा के प्रत्याशियों को रेस से बाहर होना पड़ा।