अखिलेश यादव ने कहा कि जर्मनी की तर्ज पर उन्होंने अपने कार्यकाल में आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया.उन्होंने कहा कि ‘यूपी में किए गए कार्यों में जो सुधार हुआ है सपा ने किया है’. जितना सपा ने सुधारा उतना ही सुधरा है. प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ शिवपाल यादव और राहुल कुमार कंबोज, जो जर्मनी से भारतीय संसद के सदस्य हैं, लेकिन मौजूद थे.राहुल कंबोज ने स मौके पर अपनी पार्टी जो समाजवादी पार्टी से मिलती-जुलती पार्टी है, की सदस्यता की जानकारी दी और बताया कि वे इंडिया को जर्मनी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.
कंबोज ने कहा कि मैंने अखिलेश जी से लगातार संपर्क किया. कंबोज ने यूपी में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की और बताया कि वह जर्मनी में उपलब्ध अपॉर्चुनिटी को भारत, खासकर यूपी में लाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अखिलेश जी से लगातार संपर्क किया है और जर्मनी में जो अवसर हैं, उन्हें यूपी के युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. ”
जर्मन भाषा में भी कुछ बातें कहीं
कंबोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जर्मन भाषा में भी कुछ बातें कहीं और लखनऊ में अपने पहले दौरे पर आने का अवसर मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जर्मनी में आईटी स्पेशलिस्ट की जरूरतों के बारे में पहले ही अखिलेश यादव ने जर्मनी में मुद्दे उठाए थे.
एक वोट कभी इधर-उधर नहीं होता
कंबोज ने जर्मनी की लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि वहां के चुनावों में बैलेट पेपर का उपयोग किया जाता है, और यदि रिकाउंटिंग होती है तो एक वोट कभी इधर-उधर नहीं होता. इसके अलावा, उन्होंने जर्मनी में हिंदी और पंजाबी फॉन्ट में वोटिंग फॉर्म उपलब्ध होने की जानकारी दी, जो दुनिया के अन्य देशों में नहीं होता.
यह एक महत्वपूर्ण मौका
राहुल कुमार कंबोज ने अपनी यात्रा को एक मित्रता भाव से जोड़ते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मौका है, जिससे वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बना सकते हैं