मुरादाबाद में सपा विधायक का आवास कराया खाली ?

समरपाल सिंह अमरोहा जिले के नौगांवा सादात विधानसभा सीट से विधायक हैं. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर निगम की सम्पत्ति को कब्जामुक्त कराने का अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में सपा विधायक को आवंटित आवास को नगर निगम ने नियम विरुद्ध माना था. पिछले साल सितंबर महीने में नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ने नोटिस जारी कर विधायक को 15 दिनों के अंदर आवास खाली करने के लिए कहा था. आवास खाली नहीं होने पर शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने उसे कब्जे में ले लिया. इस भवन की कीमत लगभग 15 करोड़ आंकी गई है. इससे पहले नगर निगम करीब नौ सौ करोड़ कीमत की भूमि कब्जा मुक्त करा चुका है.

सपा विधायक समरपाल सिंह को कंपनी बाग स्थित भवन संख्या 1 का आवंटन 16 अगस्त 1994 को किया गया था. नगर निगम की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक विधायक को यह भवन किराए पर आवंटित किया गया था. लेकिन अनुबंध में किरायेदारी का उल्लेख नहीं किया गया था. शासनादेश के अनुसार आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों का आवंटन किसी भी दशा में 15 वर्ष से अधिक समय के लिए नहीं किया जा सकता है. इसी वजह से विधायक का अनुबंध स्वतः ही समाप्त हो गया था.

सितंबर में नोटिस जारी होने के बावजूद सपा विधायक ने आवंटित भवन को खाली नहीं किया था. इसी भवन के ऊपरी तल पर स्थित आवास का आवंटन हिंदू कॉलेज के पूर्व एचओडी एलडी चतुर्वेदी के नाम पर किया गया था. इस आवास को भी जांच में निगम विरुद्ध पाया गया. हालांकि, लंबे समय से इस आवास में कोई भी नहीं रह रहा था. एलडी चतुर्वेदी को भी नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर आवास खाली करने के लिए कहा गया था. आवास खाली नहीं होने पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस बल और नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को मौजूदगी में आवास पर भी कब्जा कर लिया.

Leave a Comment