उत्तर प्रदेश की 9 वधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया. हालांकि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी के बीच मतदान वाले दिन जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला. वैसे तो उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर रही. एग्जिट पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती दिख रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में यह दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है.
उपचुनाव में मतदान के बाद आए तीन एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया गया. टाइम्स नाऊ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. टाइम्स नाऊ नवभारत के एग्जिट पोल के मुताबिक उपचुनाव में बीजेपी 6 तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को तीन सीट मिल सकती है. इतना ही नहीं जी न्यूज़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 5 सीट तो समाजवादी पार्टी को 4 सीट मिल सकती है. मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के खाते में 7 तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिलती दिखाई दे रही है.