सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ मेट्रो से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए प्रचार किया। मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा, यह बताने के लिए मेट्रो में सवार हुआ शहरों से लेकर गांव में जो विकास किया, वह समाजवादी पार्टी ने किया। सरकार ने जनता को धोखा दिया। सरकार ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को ठीक नहीं किया। सफाई के नाम पर टैक्स लिया, लेकिन सफाई नहीं हुई। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जनता से अपील करने आया हूं कि इस बाप मेयर सपा का बनाएं।”
अखिलेश ने कहा, ”बीजेपी ने लखनऊ को कचरा बना दिया। बीजेपी सरकार में लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है। नालियों तक की सफाई नहीं हो पाई है। जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है। इन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश को कूड़ा बना दिया है।” अखिलेश ने श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की और भूतनाथ स्टेशन पर समाप्त किया।
इसके बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं के साथ गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे। उन्होंने कहा, “बीजेपी की गंदगी आप देख लो। गोमती नदी के किनारे हम लोग खड़े हैं। कितनी बदबू आ रही है। समाजवादी पार्टी का जो विकास दिख रहा है, अगर यह पूरा बन जाता तो वर्ल्ड क्लास तरीके का रिवर फ्रंट देखने को मिलता। बीजेपी ने वादा किया है, उस वादे को पूरा करना चाहिए। गंगा नदी, गोमती नदी साफ करनी चाहिए। अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग गोमती नदी साफ करेंगे।”
अखिलेश ने कहा, ”सरकार हर क्षेत्र में फेल हुई है। शहरों में सड़कों पर सांड घूम रहे हैं। नाला, गंदगी भाजपा के लोगों का विकास है। अच्छे काम को खराब करना हो तो भाजपा को वोट दो। लखनऊ में सरकार ने कुछ नया नहीं किया। मेट्रो बढ़ने से जाम से मुक्ति मिलती। हमारी सरकार के बाद मेट्रो में कोई विस्तार नहीं हुआ। इकाना स्टेडियम को आज दुनिया देख रही है। बीजेपी ने सच को साबित करने के लिए कंपनी हायर की है। समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में एक नंबर पर अपने आप को देखती है और बीजेपी उसके बाद आएगी।”
अखिलेश ने कहा, ”फिरोजाबाद में एक वीडियो सामने आया, जिसमें बीजेपी के लोग नोट बांट रहे हैं। वोट डालने से पहले जिस तरीके से वीडियो सामने आए आ रहे हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। शाहजहांपुर के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि दिवालियापन है। शाहजहांपुर के कार्यकर्ता भी बहुत दुखी हैं।”
एक दिन पहले रविवार को अखिलेश यादव ने गोरखपुर में काजल निषाद के लिए वोट मांगा था। उधर, गोसाईंगंज में सपा महासचिव शिवपाल यादव ने रोड शो किया है। सपा प्रत्याशी बृजेश यादव के समर्थन में वोट की अपील की है।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम में निर्दलीय महापौर पद के प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजकुमार रावत को समर्थन दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रविवार को समर्थन का पत्र भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए जारी कर दिया है।
मथुरा-वृन्दावन नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के लिए राजकुमार रावत ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने यहां पर पहले श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भइया’ को भी टिकट दे दिया था।
हालांकि बाद में कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने श्याम सुन्दर उपाध्याय को पार्टी से भी बाहर कर दिया लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने श्याम सुन्दर उपाध्याय को ही कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी मान लिया। इसके बाद राजकुमार रावत निर्दलीय प्रत्याशी हो गये।
इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने जिस पंडित तुलसीराम शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था वह भी चुनाव मैदान से बाहर हो गये। ऐसी परिस्थिति में यहां पर समाजवादी पार्टी का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। अब समाजवादी पार्टी ने राजकुमार रावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर उन्हें समर्थन दिया है।
राजकुमार रावत वृन्दावन ने दो बार बसपा के टिकट पर विधायक भी चुने जा चुके हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं से राजकुमार रावत का पूर्ण समर्थन करने की बात कही है।