सियासत संग दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की आंख मिचौली,सियासी जमीन पर पदार्पण करने से ठीक पहले उन्होंने खींचे पीछे कदम

राजनीति और रजनीकांत का संगम एक बार फिर होते-होते रह गया। तीन साल पहले उन्होंने राजनीति में उतरने का एलान किया था। हाल में विधिवत पार्टी बनाने की पहल भी की थी, लेकिन सियासी जमीन पर पदार्पण करने से ठीक पहले उन्होंने कदम पीछे खींच लिए। इसके पीछे कारण तो खराब सेहत को बताया जा रहा है, लेकिन जानकार इसकी तमाम वजहें और तमिलनाडु की राजनीति पर पड़ने वाले उसके संभावित असर की पड़ताल करने में जुटे हैं।

अमूमन इस देश में सियासत सबको अपनी ओर खींचती है, लेकिन रजनीकांत का मामला उलटा दिखता है। पिछली सदी के आखिरी दशक से ही उनके प्रशंसक उन पर राजनीति में आने का दबाव बना रहे हैं कि वह सियासी परिदृश्य पर भी रुपहले पर्दे वाला चमत्कार दोहराकर दिखाएं। पिछले कुछ वर्षो से उनकी फिल्में भी राजनीतिक संदेश और प्रतीकों वाली रही हैं। वैसे तो भारत नायक पूजा वाला देश है, लेकिन समकालीन दौर में जो रुतबा रजनीकांत को मिला वह शायद ही किसी अन्य सेलेब्रिटी को नसीब हुआ हो। इंटरनेट मीडिया पर उनके ‘कल्ट’ को लेकर अतिशयोक्तियों का अंबार लगा हुआ है। मिसाल के तौर पर जैसे उनका जन्मदिन 12 दिसंबर को पड़ता है तो लोग यही शिगूफा छेड़ते हैं कि चूंकि रजनीकांत इस महीने पैदा हुए तो कैलेंडर में कोई अगला महीना ही नहीं हुआ। ऐसी ‘लार्जर दैन लाइफ’ छवि के पीछे उनका सिनेमाई आकर्षण तो है ही, उससे कहीं अधिक निजी जीवन में उनकी सादगी, विनम्रता और सेवाभाव का बड़ा योगदान है। ‘रील’ और ‘रियल’ लाइफ के इस कॉकटेल से जो शख्सियत आकार लेती है उसी का नाम है-रजनीकांत। अन्यथा ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती हैं कि भाषाई एवं सांस्कृतिक आधार पर दक्षिण के विभाजित राज्यों में कोई कन्नडिगा अपने कृतित्व-व्यक्तित्व से इस कदर तमिल दिलों की धड़कन बन जाए।
राजनीति में प्रवेश को लेकर पड़ रहे दबाव का प्रतिकार करते-करते आखिरकार रजनीकांत ने तीन साल पहले हथियार डाल ही दिए। उनके सियासी अवतार के साकार होने की खबर से उनके समर्थकों की मुंहमांगी मुराद पूरी हुई। उनके इस एलान की धमक चेन्नई से लेकर नई दिल्ली तक सुनी गई। यही माना गया कि उनमें राजनीति को वैसे ही प्रभावित करने की क्षमता है जैसे एक दौर में सिनेमा से सियासत में कदम रखने वाले एमजी रामचंन, एनटी रामाराव और जे. जयललिता ने किया था। तबसे यही प्रतीक्षा हो रही थी कि वह औपचारिक रूप से कब अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करेंगे। कुछ महीने पहले उन्होंने इसके स्पष्ट संकेत भी दिए थे, लेकिन 29 दिसंबर को उन्होंने तीन पन्नों का एक बयान पढ़कर अपने समर्थकों की परवान चढ़ती उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होना मेरे लिए ईश्वर की चेतावनी है और इस महामारी के दौर में चुनावी कवायद मेरे स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकती है, लेकिन मैं राजनीति में आए बिना ही लोगों की सेवा करता रहूंगा।’ असल में 70 वर्षीय रजनीकांत की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। ऐसे में वह शायद कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। उनके इस कदम से उनके समर्थकों और उनसे उम्मीदें लगाए दलों को मायूसी जरूर हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक रण में मौजूद रहे बिना भी रजनी अपना ‘असर’ दिखा सकते हैं।
रजनीकांत के इस दांव से जहां राज्य के प्रमुख दलों सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और विपक्षी द्रमुक ने राहत की सांस ली है, वहीं केंद्र में सत्तासीन भाजपा का खेल खराब होता दिख रहा है। दरअसल देश के लगभग सभी इलाकों में अपनी पैठ बनाने में सफल रही भाजपा के लिए तमिलनाडु का तिलिस्म तोड़ना दूर की कौड़ी रहा है। राज्य की द्रविड़ आधारित राजनीतिक व्यूह रचना का भाजपा के पास कोई तोड़ नहीं और वह परोक्ष रूप से रजनीकांत के भरोसे ही बैठी थी। इसके संकेत तब स्पष्ट भी दिखे जब कुछ महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय चेन्नई दौरे के बाद रजनीकांत खेमे की राजनीतिक सक्रियता में यकायक तेजी आई थी। शाह के दौरे के कुछ दिन बाद ही तमिलनाडु भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रमुख अजरुन रेड्डी रजनीकांत के अजन्मे राजनीतिक दल के समन्वयक तक बन गए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे लेकर रजनीकांत पर कटाक्ष भी किया था कि वह भाजपा के हाथों की कठपुतली हैं और द्रमुक के वोट काटकर भाजपाई गठजोड़ को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
हालांकि रजनीकांत ने कभी मुखर होकर अपने राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं किए, लेकिन उनकी आध्यात्मिक प्रवृत्ति और राष्ट्रवादी विचारों के कारण उन्हें भगवा खेमे के नजदीक माना जाता है। वह वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए सांकेतिक अपील करने के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून जैसे मसले पर भी मोदी सरकार का समर्थन कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह तुगलक पत्रिका के संपादक और मोदी समर्थक चो रामास्वामी के काफी करीबी रहे हैं। भाजपा लंबे अरसे से उनके माध्यम से द्रविड़ राजनीति का पाया हिलाकर तमिलनाडु में प्रवेश की उम्मीदें पाले रही, लेकिन लगता है फिलहाल उसे और प्रतीक्षा करनी होगी।
तमिलनाडु की राजनीति किस हद तक द्रविड़ केंद्रित है इसका आकलन इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि मई 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 232 सीटों में से 221 सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक ही पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। भाजपा 34 सीटों पर तीसरे स्थान पर रही थी। चेन्नई, कांचीपुरम और वेल्लोर वाले उत्तरी इलाके में दोनों दल कांटे की टक्कर में रहते हैं। तंजावुर, नागपट्टिनम वाला कावेरी डेल्टा पारंपरिक रूप से द्रमुक का गढ़ माना जाता है तो सालेम, धर्मपुरी और कोयंबटूर वाले पश्चिमी हिस्से में अन्नाद्रमुक मजबूत मानी जाती है और मदुरै, रामनाथपुरम और तिरुनेलवेली वाले दक्षिणी इलाके में भी दोनों दलों के बीच बराबरी वाला मुकाबला होता है। ऐसे में यदि रजनीकांत राजनीति में उतरते तो अपनी व्यापक अपील से इन सभी इलाकों में कुछ न कुछ असर जरूर छोड़ते। यदि वह कमल हासन, वन्नियार समर्थित ओबीसी दल पीएमके और द्रमुक के विद्रोही एमके अलगिरी को साधकर अपने साथ ले आते तो चुनावी समीकरण काफी हद तक बदल जाते। वह सत्ता विरोधी मतों में सेंध लगाकर एक दशक बाद सत्ता में आने की द्रमुक की उम्मीदों को पलीता लगा सकते थे।
भले ही रजनीकांत अपनी खराब सेहत और कोरोना महामारी को राजनीति से दूर होने की वजह बता रहे हों, लेकिन बात इतनी सीधी भी नहीं लगती। अपने इस रुख के चलते वह सभी विकल्प खुले रखना चाहते हैं। दरअसल रजनीकांत और उनका परिवार जिस फिल्म उद्योग से जुड़ा है उसमें प्रोडक्शन, डिस्टिब्यूशन और एक्जिबिशन जैसे पूरे ईकोसिस्टम की नब्ज राज्य के क्षेत्रीय दलों से जुड़े लोगों के हाथ में ही है। ऐसे में वह अपनी व्यावसायिक संभावनाएं नहीं बिगाड़ना चाहते। अब द्रमुक इस बात से खुश है कि सत्ता विरोध मतों में बिखराव नहीं होगा। वहीं अन्नाद्रमुक को इससे संतुष्टि है कि यदि भाजपाई प्रयासों से उसे रजनीकांत के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करना पड़ता तो अपने कोटे से उनके नवगठित दल के लिए सीटें छोड़नी पड़तीं। वहीं भाजपा मायूस भले ही हो, लेकिन नाउम्मीद नहीं।
तमिल राजनीतिक पत्रिका तुगलक के मौजूदा संपादक एवं संघ विचारक एस. गुरुमूर्ति यही उम्मीद बांधे हैं कि रजनीकांत अभी भी कोई चमत्कार कर सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे 1996 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने एक बयान से पोएस गार्डन में अपनी पड़ोसी रहीं जयललिता का राजनीतिक गणित गड़बड़ा दिया था। इस बीच यह मानने वालों की कमी भी नहीं कि चूंकि चुनाव में चंद महीनों का ही वक्त शेष है और इतने कम समय में वह राज्य के 60,000 से अधिक बूथों पर द्रमुक-अन्नाद्रमुक के बराबर सांगठनिक ढांचा खड़ा करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे तो भला क्यों अपनी ‘राजनीतिक बोहनी’ खराब करें।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ