वेस्टइंडीज की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका की टीम, छक्कों की हुई बरसात

 वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला ग्रेनाडा में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम कैरेबियाई बल्लेबाजों की आंधी में उड़ गई। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर का मुकाबला सिर्फ 15 ओवर में खत्म कर दिया, क्योंकि कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने चौकों से ज्यादा छक्कों में डील की।

साउथ अफ्रीका की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन रासी वैनडर दुसें ने बनाए, जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा 37 रन पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक ने बनाए और 22 रन कप्तान तेंबा बावूमा ने बनाए। हालांकि, किसी ने तेजतर्रार पारी नहीं खेली।

उधर, कैरेबियाई टीम की तरफ से दो-दो विकेट फैबियन एलन और ड्वेन ब्रावो ने चटकाए, जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल को मिला। वहीं, 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को आंद्रे फ्लेचर और इविन लुईस ने दमदार शुरुआत दी। उन्होंने 7 ओवर में 85 रन जोड़े। फ्लेचर 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद इविन लुईस ने क्रिस गेल के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर किया।

इविन लुईस ने 35 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। इस दौरान स्ट्राइकरेट 202.86 का था। वहीं, क्रिस गेल 24 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें एक चौके और 3 छक्के शामिल थे।