IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मौजूदा सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर को असिस्टेंट कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को 52 साल के इस पूर्व ऑलरांडर को साइन किया। क्लूजनर जस्टिन लैंगर और उनके साथ एस. श्रीराम के साथ काम करेंगे। IPL-2024 में लखनऊ अपना अभियान 24 मार्च को जयपुर में 2008 चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरू करेगी।
2022 में पहली बार इस लीग में खेलने वाली लखनऊ अपने दोनों सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। हालांकि टीम दोनों मौकों पर एलिमिनेटर से बाहर हो गई और फाइनल में जगह नहीं बना सकी। ऐसे में क्लूजनर के साथ लैंगर के सामने टीम को खिताब के और करीब पहुंचाने का चैलेंज होगा। वे दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जुड़े रहने के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजी कोच रह चुके है।र
क्लूजनर LSG की साउथ अफ्रीकी फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स के हेड कोच भी हैं। उन्होंने दुनिया भर की कई टीमों को कोचिंग दी है, जिसमें दिल्ली और त्रिपुरा की घरेलू टीमों के सलाहकार कोच के तौर पर काम करना भी शामिल हैं।
क्लूजनर ने गुयाना वॉरियर्स को पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का टाइटल जिताया। टीम ने पिछले सीजन के फाइनल में ट्रिनबाको नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया था। वे साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे बल्लेबाजी कोच रहने के अलावा अफगानिस्तान के मुख्य कोच रहे है।