अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय कुमार फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच आरआरआर (RRR) स्टार रामचरण (Ram Charan) ने फिल्म रक्षाबंधन के ट्रेलर पर रिएक्ट किया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में आश्रम 3 से दर्शकों का दिल जीतने वालीं ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड की पोल खोली है। ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षाबंधन के ट्रेलर की तारीफ की है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। राम चरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर रक्षाबंधन का ट्रेलर शेयर कर तारीफ की है। राम चरण ने ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या ट्रेलर है अक्षय कुमार सर। भाई-बहन का पवित्र और खूबसूरत बंधन ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है।’ राम चरण ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे आनंद एल राय सर।’ राम चरण के ट्वीट पर अक्षय ने रिएक्ट करते हुए रिप्लाई किया, ‘थैंक्यू सो मच अन्ना। हमारे बर्थडे बॉय आनंद एल राय की तरह रक्षा बंधन की कहानी भी उतनी ही अच्छी है।’ गौरतलब है कि ‘रक्षा बंधन’ दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादी खतीब और स्मृति श्रीकांत की भी अहम भूमिका हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिसका रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल हो गए हैं। ईशा हाल ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज के सीजन 3 में नजर आईं थीं। ईशा ने बताया कि एक आउटसाइडर होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा गुप्ता ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों लोगों की मदद के लिये यहां कोई नहीं है। मैं जिन लोगों में भी मिली, उनमें से बहुत कम ही सच्चे और रियल लोग थे। बहुत कम लोग हैं जो आपकी कामयाबी देखना चाहते हैं। मैं यदि इसी फिल्म इंडस्ट्री की होती तो यहां मेरी जर्नी बहुत आसान होती। आप फ्लॉप फिल्में दे सकते हैं, क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने के लिए कई मौके होते हैं। जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं डर गई थी। मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया है और मुझे कोई दूसरा काम भी नहीं मिलेगा। हालांकि इसके बाद मैंने खुद को संभाला और जब काम करना शुरू किया तो समझ आया कि यही जीवन है।’