भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो गया है. इस मुकाबले के ना होने की वजह से इंग्लिश बोर्ड़ को अरबों का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में सौरव गांगुली इस सिलसिले में ब्रिटेन जा सकते हैं. ऐसी खबरें लगातार चर्चाओं में है कि बीसीसीआई अध्यक्ष रद्द हुए मैच को फिर से आयोजित कराने के लेकर ईसीबी (ECB) के कुछ अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं. क्या है पूरी खबर, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए…
सौरव गांगुली जायेंगे इंग्लैंड
मैनचेस्टर मुकाबला रद्द होने की वजह से ईसीबी को करीब 4 अरब रुपये का नुकसान पहुंचा है. इसलिए अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर ब्रिटेन जाएंगे और 22 या 23 सितंबर को वो बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन और इयान वाटमोर से इस सिलसिले में मुलाकात करके अगले साल एक मैच के आयोजन पर चर्चा बातचीत कर सकते हैं. साथ ही वो अंग्रेजी बोर्ड को हुए 4 अरब रुपये (4 billion) के नुकसान पर भी चर्चा करेंगे जिसका इंश्योरेंस नहीं है.
इंग्लैंड बोर्ड (England Board) को 3 अरब रुपये का नुकसान ब्रॉडकास्ट से और 1 अरब रुपये का नुकसान टिकट और हॉस्पिलिटी से हुआ है. हैरीसन ने इस बारे में स्काइ स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बताया कि, मुझे लगता है कि यह अलग स्थिति है. हमें कुछ और ऑप्शन दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा. उनसे ये सवाल किया गया था कि, यह एक अलग मैच होगा या सीरीज का निर्णायक मैच होगा.
जुलाई में हो सकता है बचा हुआ टेस्ट मैच
अगर एक अलग मैच आयोजित किया जाता है तो भारतीय टीम को विजयी घोषित किया जाएगा. लेकिन, अभी तक इससे जुड़ी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाएगी. हालांकि इस बारे में भी अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट सामने नही है. मैच रद्द होने का ठीकरा कोच रवि शास्त्री पर फोड़ा जा रहा है. फिलहाल सौरव गांगुली (Saurav ganguly) क्या हल निकालेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.
दरसअल शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड (England) के बीच मैनचेस्टर में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच का आगाज होना था. लेकिन, टॉस होने से महज 2 घंटे पहले ही ईसीबी ने अपडेट दी कि, इस मैच को रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण ये था कि, भारतीय खेमे में कोरोना ने एंट्री कर ली थी. जिसकी संख्या में बढ़ोतरी की आशंका के आधार पर कई खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से मना कर दिया था. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.