माफ करें पानी व बिजली बिल: कमलनाथ

भोपाल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो पत्र लिखकर पानी-बिजली के बिल माफ करने की मांग की है. साथ ही कमलनाथ ने कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट कराने के सुझाव दिए हैं.प्रदेश में कोरोना महामारी से उपजी परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्होंने इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिल छह महीने तक माफ करने और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 14 फीसदी आबादी को नलों से पानी पहुंचाया जा रहा है और स्थानीय निकायों के माध्यम से जिन्हें पानी के बिल दिए जा रहे हैं, उनके भी छह महीने तक बिल माफ करने की मांग की है. कमल नाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मध्य प्रदेश में प्रति 10 लाख की आबादी पर 55 जांच हो रही हैं जो आरटी-पीसीआर से किए जा रहे हैं.

इनमें ज्यादा समय के साथ 4500 रुपये शुल्क भी है. हालांकि यह टेस्ट सबसे ज्यादा प्रामाणिक है, लेकिन रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट का उपयोग भी किया जा सकता है. यह टेस्ट 30 मिनट में हो जाता है और शुल्क भी मात्र 300 रुपये है. इसका उपयोग भोपाल (Bhopal) -इंदौर (Indore) में किया जा सकता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कम समय में हो सकते हैं.मुख्यमंत्री (Chief Minister) को भेजे सुझाव में कमल नाथ ने लिखा कि शहरी क्षेत्रों में जहां प्रदेश की लगभग 28 फीसदी आबादी रहती है, वहां 16 नगर पालिका और 98 नगर परिषदों के माध्यम से पानी के बिल दिए जा रहे हैं, उनका पानी का बिल भी माफ किया जाएं.