आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं सोनी राजदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। सोनी महेश भट्ट की दूसरी पत्नी और आलिया की मां हैं। सोनी ने फिल्म 36 चौरंगी लेन फिल्म से डेब्यू किया था जो कि एक इंग्लिश फिल्म थी। 1983 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंडी’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।
1984 में आई फिल्म सारांश में भी उन्होंने काम किया था जिससे उन्हें काफी चर्चा मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 80 के दशक में टीवी के हिट सीरियल बुनियाद में भी काम किया था। 2018 में आई फिल्म राजी में उन्होंने बेटी आलिया की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाया था।
सोनी का फिल्मी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने मां के संघर्ष पर बात करते हुए कहा था, मेरी मां ने एक एक्टर के तौर पर काफी स्ट्रगल किए। वो बहुत काम करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था।सोनी का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता नरेंद्र नाथ राजदान कश्मीरी पंडित और मां गर्टरुड होएलजर ब्रिटिश-जर्मन मूल की थीं। सोनी मुंबई में ही पली-बढ़ी हैं।
1986 में सोनी राजदान और महेश भट्ट ने शादी की। उस समय महेश भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट हैं। पहली बार महेश भट्ट सोनी से 1984 में सारांश फिल्म के सेट पर मिले। वो इस फिल्म के डायरेक्टर थे।
फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में थे और सोनी भी अहम किरदार में थीं। सोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महेश भट्ट ने उनके करियर में कभी कोई मदद नहीं की थी। यहां तक कि जब वो फिल्म सारांश में काम कर रही थीं तब भी उन्हें कोई फेवर नहीं किया था।
सोनी ने ये भी बताया था कि फिल्म की एडिटिंग के दौरान महेश भट्ट ने उनके कई सीन काट दिए थे और वो कुछ नहीं कह पाई थीं। इसकी वजह थी कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि किसी को ये लगे कि सोनी को डेट करने के चलते वो फिल्म में उन्हें ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।
सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में महेश ने बताया था कि सोनी ने उनकी जिंदगी के सबसे कठिन समय में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा था- मेरा हाल इतना बुरा हो चुका था कि मैं जिस भी चीज के करीब जाता, वो खराब हो जाती थी। उस वक्त सोनी ने मुझे संभाला था।इंटरव्यू के दौरान सिमी ग्रेवाल ने सोनी राजदान ने भी सवाल किया। उन्होंने सोनी से पूछा- जब आपने महेश भट्ट से शादी की, तो आपको लेकर उनके परिवार का रिएक्शन कैसा था ? इस पर सोनी ने कहा- हां, कुछ समय तक थोड़ी नाराजगी थी।
लेकिन, फिर चीजें बदलने लगीं। कुछ समय बाद आप ये समझ जाते हैं कि आपके होने से किसी को कोई नुकसान तो नहीं है।
पूजा और राहुल के लिए सोनी वो महिला थीं जो उनके पापा को दूर ले गईं- महेश
सोनी ने महेश और किरण के बच्चों पूजा भट्ट और राहुल भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर कहा- मैं पूजा और राहुल की सौतेली मां हूं ये कहना गलत होगा। उन बच्चों के पास इतनी बेहतरीन मां है कि उन्हें कभी मेरी जरूरत नहीं पड़ी।
सिमी ने महेश भट्ट से पूछा कि क्या परिवार में सोनी के शामिल होने से उनके बच्चे खुश थे? महेश ने इस बात का जवाब देते हुए कहा- हां, मेरे दोनों बच्चे हमसे बहुत नाराज थे। उनके लिए सोनी एक ऐसी महिला थी, जो उनके पापा को उनसे दूर ले गईं।
एक अन्य इंटरव्यू में महेश भट्ट ने ये भी कहा था कि जब सोनी उनके करीब आ रही थीं तो वो उन्होंने उनसे दूर होने की बहुत कोशिश की थी क्योंकि उनकी लाइफ में उस वक्त काफी परेशानियां चल रही थीं।
उन्होंने सोनी से ये भी कहा था कि वो उनसे दूर रहें, नहीं तो वो बर्बाद हो जाएंगी लेकिन सोनी ने ऐसा नहीं किया। महेश भट्ट के साथ शादी करने के लिए उन्होंने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया और उन्हें इसका कभी मलाल नहीं हुआ।
सिमी से बात करते हुए सोनी ने बताया था कि रिलेशनशिप के शुरूआती दिनों में किरण भट्ट से अक्सर उनकी लड़ाई हुआ करती थी। सोनी ने कहा- जब मैं और महेश साथ थे, तो मेरी किरण से अक्सर लड़ाई हो जाती थी। फिर, हमने शादी कर ली और हमारे बीच झगड़े कम हो गए।
सोनी ने 2018 में #MeeToo कैंपेन में खुलासा किया था कि एक फिल्म शूटिंग के दौरान उनके रेप की कोशिश की गई थी। सोनी ने अपने हैरेसमेंट को लेकर लंबे वक्त के बाद चुप्पी तोड़ी थी। हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया था। सोनी ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में किसी ने उनका रेप करने की कोशिश की थी लेकिन किस्मत से वह व्यक्ति कामयाब नहीं हुआ।
सोनी ने इसकी कभी शिकायत नहीं की क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उस व्यक्ति का परिवार यह जाने और पीड़ा से गुजरे। उन्हें लगा कि अगर मुंह खोला तो वह इंसान बहुत मुश्किल में आ जाएगा क्योंकि उसकी पत्नी और छोटे बच्चे भी थे।
सोनी ने ये भी बताया कि वे ऐसे रहीं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं और उन्होंने इस स्थिति को संभालने की कोशिश की। ये चुप्पी शर्म की वजह से नहीं बल्कि इसलिए थी क्योंकि उन्हें लगा कि वे उसके परिवार को दुख पहुंचाएंगी जिससे उनकी जान-पहचान थी। अगर ऐसा ही आज हुआ होता तो उन्होंने ऐसा न किया होता। वे बताती हैं- मैं इतनी उदारता न दिखाती, शायद मैं इस बारे में शिकायत कर देती।