जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया था। स्पेशल कोर्ट ने 10 साल बाद ये फैसला सुनाया। बेटे के बरी होने के बाद मां जरीना वहाब का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा- जो कष्ट मैंने इन 10 सालों में सहा, वो किसी भी दूसरी मां को नहीं सहना पड़ा।
बता दें, जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। जिसके बाद जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत मिल गई थी।
जरीना वहाब ने कहा- मेरे बेटे के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है। फिर से हम एक नाॅर्मल फैमिली के जैसे जी रहे हैं। बीते 10 सालों से हमें एक झूठ की वजह से कितना कुछ सहना पड़ा, लेकिन तब भी हमें उम्मीद थी कि एक दिन सच्चाई की ही जीत होगी।
उन्होंने आगे कहा- लेकिन मेरी जैसी उन माताओं का क्या, जिनके बेटे ऐसे ही असफल रिश्ते से बंध जाते हैं। किसी मां को ये सब ना सहना पड़ा, जो इन 10 सालों में मैंने सहा है
एक परिवार के लिए ये बिल्कुल सामान्य जीना संभव नहीं होता है, जब उसका बच्चा बिना किसी गलती के अंडर ट्रायल हो। मेरे बेटे ने क्या गुनाह किया था कि उसे 10 साल की ये सजा भुगतनी पड़ी। हम अभी अकेले रहना चाहते हैं। हम 10 साल बाद एक नाॅर्मल फैमिली जैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि बीते 10 सालों से उनके बेटे सूरज ने ढंग से कुछ खाया नहीं है, इस वजह से वो अब उनका मनपसंद खाना बनाएंगी और उन्हें खिलाएंगी।बरी होने के बाद सूरज पंचोली का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था-सूरज ने कहा कि इस केस की वजह से कोई भी कंपनी उनके साथ करार नहीं करती थी। उन्होंने कहा, ‘नुकसान एडवर्टाइजमेंट वाले फ्रंट पर भी हुआ। एक भी AD देने वाली कंपनियां या फिर एंडोर्समेंट कराने वाले लोग आपको क्यों लेंगे, जब आप पर एक पेंडिंग केस है। मेरा काफी काम इसलिए भी गया, क्योंकि मुझ पर ट्रैवलिंग के भी रिस्ट्रिक्शन थे।’
2015 में सूरज ने फिल्म हीरो के साथ बाॅलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अथिया शेट्टी नजर आई थीं। निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लाॅप हुई थी। इस फिल्म का निमार्ण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ था।
जिया और सूरज की मुलाकात 2012 में फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे रिलेशनशिप में आ गए। जिया और सूरज के घरवालों को उनकी रिलेशनशिप के बारे में पता था। दोनों के साथ में फोटोज भी वायरल हुए थे। उनके लिव इन में भी रहने की खबरें थीं।
जांच में जिया की प्रेग्नेंट होने की भी बात सामने आई थी। जिया के घर से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ था उसमें धोखाधड़ी और फरेब की बात कही गई थी। नोट में लिखा था, ‘मैंने तुम्हें इतना प्यार और केयर दिया, लेकिन बदले में मुझे सिर्फ धोखा और झूठ मिला। खबरे ये भी सामने आई है कि सुसाइड नोट को जिया की मां ने लिखा था।