रीना रॉय की जन्मदिन पर कुछ खास किस्से, जानिए

70 और 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली रीना रॉय का आज 66वां बर्थडे है। उन्होंने 5 दशक के करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया है। लेकिन इतने लंबे करियर के बावजूद उन्हें सिर्फ एक फिल्मफेयर अवाॅर्ड मिला।

रीना रॉय की पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव भरी रही। छोटी थीं तो मां-बाप का तलाक हो गया। घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो रीना ने क्लब में डांस किया। फिल्मों में आईं तो 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा से अफेयर रहा लेकिन 7 साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया।

इसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला और कुछ समय बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी उनकी कुछ खास नहीं रही। नतीजतन 7 साल बाद ही इस रिश्ते से भी अलगाव हो गया। फिर पति से बेटी की कस्टडी के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले। इन सबके बाद उन्होंने फिल्मों में दोबारा वापसी करनी चाही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो बॉलीवुड से दूरी बना ली।
रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को स्ट्रगलिंग एक्टर सादिक अली और शारदा राॅय के घर हुआ था। रीना रॉय के 4 भाई-बहन थे। वो बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया। इसके बाद रीना समेत सभी बच्चों का देखभाल मां ने की।
मां शारदा ने तलाक के बाद सभी बच्चों का नाम बदल दिया। वजह ये थी कि शारदा हिंदू थीं और उनके पति सादिक अली मुस्लिम। वो नहीं चाहती थीं कि तलाक के बाद उनके बच्चे अपने पिता का सरनेम अपने नाम के साथ लगाए। इसलिए उन्होंने सभी बच्चों का नाम बदल कर हिंदू नाम रख दिया और सभी के नाम के साथ राॅय सरनेम लगा दिया।

रीना रॉय का पहले नाम सायरा अली था जिसे मां ने बदलकर रूपा राॅय रख दिया और जब वो फिल्मों में आईं तो उनका नाम रीना राॅय हो गया।
रीना रॉय का बचपन गरीबी में बीता। घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो उन्होंने कम उम्र में ही क्लब में डांस करना शुरू कर दिया था। क्लब में डांस करते देख उस समय के फेमस फिल्ममेकर बी.आर. इशारा की उनपर नजर पड़ी और उन्होंने रीना को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। रीना को काम की सख्त जरुरत थी तो उन्होंने हामी भर दी।
बी.आर. इशारा की फिल्म जरूरत 1972 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे भी थे जिसके करने के लिए कोई हीरोइन तैयार नहीं थी। वजह ये थी कि सीन्स थोड़े ज्यादा बोल्ड थे।
लेकिन रीना को काम और पैसे की जरूरत थी वह इस काम को करने के लिए तैयार हो गईं। इसके बाद से कुछ लोग उन्हें जरूरत गर्ल बुलाने लगे। फिर रीना रॉय 1973 में रिलीज हुई फिल्म नई दुनिया नए लोग में नजर आईं।
1976 में फिल्म कालीचरण रिलीज हुई। ये फिल्म और साल दोनों ही रीना रॉय के लिए बहुत खास रहे। इस फिल्म में वो 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आईं थीं। शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। पूरी इंडस्ट्री में दोनों की अफेयर के चर्चे रहे। हालांकि 7 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। खबरें थी कि दोनों जल्दी शादी करेंगे लेकिन अचानक शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली।
शत्रुघ्न सिन्हा की शादी से रीना रॉय को बहुत दुख पहुंचा था लेकिन वो कुछ भी नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने पूरी तरह से ही शत्रुघ्न सिन्हा से दूरी बना ली और कुछ समय बाद 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। जिस वक्त दोनों ने शादी की उस समय दोनों का करियर पीक पर था। शादी के बाद रीना पति के साथ पाकिस्तान चली गईं। कुछ समय बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम सनम था।
मोहसिन खान के साथ भी रीना का ये रिश्ता महज 7 साल ही चल सका और 1990 में दोनों ने तलाक ले लिया। रीना ने इंटरव्यू में तलाक की वजह ये बताई थी कि वो मोहसिन खान की लाइफस्टाइल में ढल नहीं पा रही थीं।
तलाक के बाद रीना रॉय की बेटी कस्टडी मोहसिन खान के पास थी लेकिन वो हर हाल में बेटी को अपने पास रखना चाहती थी। लेकिन बेटी को वापस पाने के लिए उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया।
रीना ने इस बारे में भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सनम को वापस पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। साधु-संतों से मिलती थी और वो जो कहते थे रीना वो करती थीं। अगर उन्हें रोजाना समंदर में खड़े होने के लिए कहा जाता था तो वो भी करती थीं। रीना रॉय ऐसे बहुत सारे काम तब तक किए जब तक कि सनम की कस्टडी उनको मिल नहीं गई
इन सब के बाद रीना रॉय ने फिल्मों में काम करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वो अपनी बेटी के साथ मिलकर एक्टिंग क्लास चलाने लगीं और बॉलीवुड से दूरी बना ली। हालांकि वो अब फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं लेकिन वो वक्त बताएगा कि रीना रॉय कब और किस फिल्म से फिल्म पर्दे पर वापसी करेंगी।