कुछ पुलिस वाले और स्वास्थ्य कर्मी अर्जेंटीना के 4 खिलाड़ियों को पकड़ने मैदान में घुसे, ब्राजील से चल रहा मैच रद्द

फुटबॉल मैच के दौरान घटनाएं घटती रहती है. लेकिन, ये घटना थोड़ी अलग है. यहां 4 खिलाड़ियों को पकड़ने लाइव मैच में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मैदान पर आ धमकती हैं. इसके चलते मैच को रद्द भी करना पड़ता है. जी हां, ये घटना घटी रविवार की रात, जब ब्राजील (Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच चल रहे मुकाबले में मैदान पर अचानक से कुछ पुलिसवाले और स्वास्थ्य कर्मी आ गए. जिन चार खिलाड़ियों को धर दबोचने वो मैदान पर पहुंचे वो सभी अर्जेंटीना के हैं. उनके नाम मार्टिनेज, गिवोनी, रोमेरो और ब्यूंडिया हैं. इन चारों खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप है.

ये मुकाबला वर्ल्ड कप क्वालिफायर का था, जिसे खेलने से पहले अर्जेंटीना के चारों खिलाड़ियों को ब्राजील की स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 दिन क्वारंटीन में रहने को कहा गया था. दरअसल, ये सभी प्रीमियर लीग में शिरकत कर सीधे इंग्लैंड से ब्राजील पहुंचे थे. लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया और सीधे मुकाबला खेलने उतर गए.
ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर का मुकाबला शुरू होने के 10 मिनट बाद ही मैदान पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम आ गई और उसने उन खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी, जो इंग्लैंड से आए थे. कोरोना प्रोटोकॉल के हुए उल्लंघन के चलते इस मैच को यहीं पर रद्द भी कर दिया गया.
मुकाबला रद्द होने के बाद ब्राजील और अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को आपस में मंत्रणा करते भी देखा गया. इस दौरान मेसी और नेमार भी गहन मंथन करते दिखे.