एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, बॉक्स ऑफिस पर कुछ फ़िल्में, जानिए

सिनेमा की दुनिया में हर सप्ताह नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं। इस साल भी कई शानदार फिल्में दर्शकों के बीच आईं। जनवरी में पठान से शानदार शुरुआत हुई। इसके बाद बीते महीने रिलीज हुई गदर ने भी खूब चांदी कूटी। अभी इस साल को खत्म होने में कुछ महीने बाकी हैं और कई शानदार फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इन फिल्मों की रिलीज को और ज्यादा रोमांचक मोड़ मिलेगा इनके क्लैश से। जी हां, आने वाले दिनों में कुछ फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं,
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ छह अक्तूबर को रिलीज हो रही है। उनकी फिल्म से एक दिन पहले यानि पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ आ रही है। एक तरफ अक्षय कुमार का अच्छा-खासा फैन बेस है, वहीं राजवीर के करियर का यह शुरुआत है।20 अक्तूबर को एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की ‘गणपत’ भी इसी दिन आएगी। इन दोनों के अलावा दिव्या खोसला की ‘यारियां 2’ भी 20 अक्तूबर को ही रिलीज होने जा रही है।उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘आंख मिचोली’ और विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 27 अक्तूबर को रिलीज होंगी।
दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं। इसी फिल्म के साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी। दोनों फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होंगी।