इस साल फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन 3765 करोड़ रुपए का दांव लगा है। 2024 में बॉलीवुड की कुछ बड़ी और एक्साइटिंग फिल्में रिलीज को तैयार हैं।
ये पहली दफा है जब ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक-साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है। मेकर्स इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने का प्लान बना रहे हैं। मन में देशभक्ति की भावना जगाने वाली ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज को होगी। फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे।
हालांकि क्रिसमस को गुजरे अभी चंद दिन ही हुए हैं, ऐसे में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति अपनी ऑडियंस के लिए 12 जनवरी को क्रिसमस का तोहफा लेकर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक रात की है- जहां विजय और कटरीना की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का फैसला करते हैं। मगर ये रात कटरीना और विजय के लिए काफी भारी पड़ जाती है। इस सस्पेंस-रोमांटिक ड्रामा में उस रात ऐसा क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा। अंधाधुन और बदलापुर जैसी सरप्राइज हिट्स दे चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन, अब मैरी क्रिसमस लेकर आ रहे हैं।
पिछला साल पंकज त्रिपाठी के लिए शानदार साबित हुआ। जहां उनकी OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, वहीं लोगों को विश्वास भी दिला दिया कि पंकज त्रिपाठी मेन लीड बनकर फिल्म चला सकते हैं। उम्मीद है कि इस साल भी पंकज त्रिपाठी अपना जादू बरकरार रखेंगे। 19 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रवी जाधव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। फिल्म की घोषणा 25 दिसंबर 2022 को अटल जी के जन्म दिवस पर की गई थी।
दिल दहला देने वाले स्टंट और एक्शन सींस 23 फरवरी को देखने के लिए तैयार हो जाइए। विद्युत जामवाल जो कि हमेशा अपने एक्शन सीन खुद ही परफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं, एक नेवर सीन अवतार में दिखेंगे। फिर चाहे स्केटिंग में फाइट सीन हो, या माउंटेन क्लाइंबिंग का थ्रिल। कुत्ते और भेड़ियों से भिड़ने का रिस्क हो या एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन। आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ये सब देखने को मिलेगा।
फिल्म सोरारई पोटरु को पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। कहा जाता है कि इसकी कहानी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ की लाइफ से इंस्पायर्ड है। फिल्म ने 5 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। अब इस फिल्म के रीमेक में अक्षय कुमार दिखेंगे।
ऑडियंस और ट्रेड एक्सपर्ट्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की तगड़ी कमाई के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। सोरारई पोटरू एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब है- वीर की जय जयकार। सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी।
27 फरवरी, 2002 को गोधरा में हुए ट्रेन बर्निंग हादसे और दंगों पर बेस्ड फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्स्पिरेसी गोधरा- इस साल 1 मार्च को रिलीज की जाएगी। इतने संजीदा विषय को पर्दे पर लाने के लिए मेकर्स फिल्म के सब्जेक्ट पर पिछले पांच-छह साल से काम कर रहे हैं। इस फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीजें दिखाई जाएंगी जो इसके पहले पब्लिक डोमेन में ना कभी देखी गईं.. और ना कभी सुनी गईं।फिल्म का फ्लैशबैक दंगे होने की वजह पर आता है – दंगे क्यों हुए? इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड था? किसकी प्लानिंग थी?
2 मार्च को एक फ्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी। जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नूपुर सेनन नजर आने वाली हैं। यह पंजाबी फिल्म ‘काला शाह काला’ की ऑफिशियल रीमेक है। नवनीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पंजाब के चहेते सिंगर जस्सी गिल भी नजर आएंगे। हालांकि नवाज की 2023 में टिकू वेड्स शेरू, हड्डी, अफवाह फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था।
क्यों हुए थे नवाजुद्दीन ट्रोलिंग का शिकार?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के लिए फिल्म योद्धा का चलना जरूरी है। साल 2023 में सिद्धार्थ की सिर्फ क ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ ओटीटी पर आई थी, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाकर सिद्धार्थ ने सबका दिल जीता था। एक बार फिर वे देशभक्ति फिल्म ‘योद्धा’ में कमांडो के अवतार में दर्शकों से रूबरू होंगे। जहां कहानी में एक प्लेन हाइजैक हो जाता है और फिर किस तरह कमांडो अपनी जान की बाजी लगा कर प्लेन में बैठे यात्रियों को बचाता है। फिल्म की स्टोरीलाइन इसी पर बेस्ड है।
अप्रैल में लगा है 600 करोड़ का दांव, पहली बार अक्षय और टाइगर की एक्शन जोड़ी दिखेगीजान्हवी कपूर फिल्म देवरा से साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगी। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में जूनियर NTR लीड रोल में होंगे। फिल्म के डायरेक्टर कोराताला शिवा हैं। हालांकि पहले इस फिल्म का नाम एनटीआर 30 था, लेकिन बाद में बदल कर देवरा कर दिया गया। बता दें कि 2023 में जूनियर NTR की कोई फिल्म नहीं आई, लेकिन 2022 की RRR ने 2023 में भी सुर्खियां बटोरीं। जहां 95th ऑस्कर अवॉर्ड में RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। ऐसा मोमेंट यकीनन हिस्ट्री क्रिऐट करता है और हम सभी भारतीयों को गर्व महसूस कराता है।
26 साल के बाद एक बार फिर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां नई कहानी, नए अंदाज और नए किरदारों के साथ दिखेगी। 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक-साथ नजर आएंगे। यह एक बड़े लेवल पर बनने वाली एक्शन-फिल्म होगी जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। जहां एक तरफ 2023 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ और ‘OMG 2’ को ऑडियंस का अच्छा प्यार मिला। वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की गणपत बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।