सोशल मीडिया सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: सालों पुराने आयोध्या मसले पर शनिवार को देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला है. इसे देखते हुए देशभर में प्रशासन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों से सहयोग की अपेक्षा सरकार ने की है. ऐसे में ददस्तक 24 भी आपसे अपील करता है कि सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का सम्मान करे और संयम बरतें. सबसे खास बात है कि किसी भी तरह की अफवाहों का शिकार होने से बचें. सोशल मीडिया हो या फोन के संदेश, पुख्ता करने के बाद ही अपनी बात शेयर करें. आपका एक गलत शेयर, संकट में डाल सकता है आपको भी और कई अन्य लोगों को भी.
शनिवार को छुट्टी के दिन सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच बैठेगी और फैसला सुनाएगी. इसे देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. साइट से सड़क तक सरकार की पैनी नजर हर स्थान पर है. ऐसे में यूसी ब्राउजर फिर एक बार अपील करता है कि आप संयम के साथ इस फैसले को सुनें.

पत्रकार साथी भी ध्यान रखें कोई भी खबर तथ्यों पर आधारित हो वही लिखे व प्रसारित करें आपकी कलम लोगों की आवाज है .