तो क्या CAA के विरोध से डर गए हैं पीएम मोदी, रद्द किया इस राज्य में अपना दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘खेलो इंडिया गेम्स’ के उद्घाटन के लिए 10 जनवरी के असम का दौरा रद्द हो सकता है। ‘खेलो इंडिया गेम्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अविनाश जोशी ने बताया कि उन्हें अनौपचारिक तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए गुवाहाटी नहीं आएंगे। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, हमने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। अभी तक उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनौपचारिक तौर पर हमें बताया गया है कि वह नहीं आ रहे हैं।

बीजेपी के प्रवक्ता दीवान ध्रुब ने इस बारे में बताया कि पीएम का दौरा रद्द हो गया है क्योंकि उनके पास समय नहीं है। ध्रुब ने कहा कि राज्य सरकार ने उनसे संपर्क किया, लेकिन वह समय नहीं निकाल सके। वहीं पार्टी के एक अन्य प्रदेश प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने बताया कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन करने के लिए मोदी को आमंत्रित करने के वास्ते प्रधानमंत्री कार्यालय को एक निमंत्रण भेजा गया था। जब उनसे पूछा गया था कि क्या मोदी ने असम की अपनी यात्रा रद्द कर दी है, तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई कि प्रधानमंत्री खेलो इंडिया का उद्घाटन करने के लिए गुवाहाटी आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने 29 दिसम्बर को चेतावनी दी थी कि यदि मोदी खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए असम आते हैं, तो उनका कड़ा विरोध होगा। गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच मैच रद्द होने के दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के वित्त मंत्री हिमंता विश्वा शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की थी। असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीेएए) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण 16 दिसंबर से होने वाला भारत-जापान शिखर को सम्मेलन भी रद्द करना पड़ा था।