स्मृति ईरानी ने बताया, आखिर उन्हें अमेठी के चुनाव में क्यों मिली जीत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से अपनी जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अमेठी से इसलिए जीती क्योंकि उन्होंने यहां के लोगों को वोट बैंक की तरह से इस्तेमाल नहीं किया। ईरानी ने कहा कि जब लोग बिना भूखे रहते हैं और आप बतौर नेता उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो लोग आप पर भरोसा करते हैं। पिछले पांच वर्षो में मैं लोगों को वोट बैंक की तरह से इस्तेमाल नहीं किया। केंद्रीय मंत्री ने यह बयान कोलकाता में आयोजित 17वें देवी अवार्ड्स के दौरान दिया है।

बिना किसी का नाम लिए हुए ईरानी ने कहा कि जो लोग 2019 तक लगातार चुनाव जीत ते आ रहे थे, उन्होंने अमेठी के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। ईरानी ने कहा कि वह खुद राजनीति में एक्टिंग पर भरोसा नहीं करती हैं। जो परिवार यहां पिछले पांच दशक से चुनाव जीतता रहा, वह 2019 में हारना नहीं चाहिए था। अपनी राजनीतिक सोच के बारे में बताते हुए ईरानी ने कहा कि 2014 से लगातार पांच वर्षों तक मैं अमेठी के लोगों के संपर्क में रही, वह लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहती थी। मैंने अमेठी के 25 लाख लोगों की समस्या का हमेशा समाधान करने की कोशिश की।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता था कि पार्टी अमेठी से मुझे फिर से टिकट देगी या नहीं, लेकिन लगातार पांच साल तक मैं यहां के लोगों के संपर्क में रही और लोगों के लिए काम किया। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने लोगों से इसका वादा किया था कि चाहे चुनाव हारूं या जीतू मैं आप लोगों के लिए हमेशा काम करती रहूंगी। इसीलिए मैं चुनाव जीतने के बाद बैठ नहीं गई, मैंने अपना वादा पूरा किया और अमेठी में लोगों के बीच हूं।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en