केरल के सीएम विजयन के खिलाफ हुई नारेबाजी, CPM सांसद ने लगाया हमले का आरोप

केरल में सोना तस्करी मामले में राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस मामले में सीएम विजयन और उनके परिवार का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
सीएम विजयन को अब फ्लाइट में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 13 जून को फ्लाइट में यात्रा करते समय कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी की। इन युवाओं से कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की भी की गई।
फ्लाइट में हंगामे के बाद सीपीएम ने गंभीर आरोप लगाया है। सीपीएम सांसद वी सिवादासन ने आरोप लगाया कि सीएम विजयन पर फ्लाइट में हमला हुआ है। ये हमला तब हुआ जब सीएम 13 जून को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम की यात्रा कर रहे थे। सीपीएम सांसद ने डीजीसीए को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने इस मामले की जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
फ्लाइट में प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस केरल के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट भी किया गया है। वीडियो में कुछ युवा सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते देखे जा रहे हैं।
केरल कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सीपीएम नेता ने सीएम के खिलाफ नारे लगाने वाले युवाओं के साथ मारपीट की। सीएम विजयन सोना तस्करी मामले में बेनकाब हो चुके हैं।’