हरदोई में स्लीपर और रोडवेज बस भिड़ी, परिचालक की मौत

पाली में शाहाबाद मार्ग पर गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास हरदोई डिपो की रोडवेज बस और निजी स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, स्लीपर बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सवारियों को भी चोटें आईं हैं। हादसे के कारण पाली-शाहाबाद मार्ग करीब 30 मिनट तक आवागमन ठप रहा।

धवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हरदोई डिपो की रोडवेज बस पाली कस्बा से जा रही थी। वहीं निजी स्लीपर बस शाहाबाद होते हुए पाली के रास्ते से हरपालपुर जा रही थी। सुबह कोहरे के चलते दोनों बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। रोडवेज बस को कस्बा के भगवंतपुर निवासी राजीव मिश्रा (45) चला रहे थे जबकि, कस्बा के ही संदीप गिहार परिचालक हैं।

रोडवेज बस पर करीब 6-7 सवारियां थीं। दिल्ली से सवारी लेकर स्लीपर को लखीमपुर खीरी के मैगलगंज निवासी तौहीद (35) चला रहे थे और बुलंदशहर निवासी सैफ (22) परिचालक थे। बस पर 15-20 सवारियां थीं। पाली-शाहाबाद मार्ग पर गोपालपुर के पास हुए हादसा में दोनों बसों की दाहिनी साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लीपर बस के परिचालक सैफ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने सवायजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का हाल लिया और मृतक के भाई से भी जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक एके राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बस काटकर चालक को निकाला
रोडवेज व स्लीपर बस की भिड़ंत में रोडवेज बस के चालक राजीव मिश्रा अपनी सीट पर ही बस में फंस गए थे। रोडवेज बस की स्टीयरिंग भी उखड़ गई थी। ग्रामीणों ने बस को काटकर करीब 20 मिनट के बाद चालक को बाहर निकाला। यही हाल प्राइवेट बस के चालक के साथ भी हुआ।