राशिद खान और दनुष्का गुणाथिलका के बीच हुई SL vs AFG मैच में नोकझोंक, जानें पूरा मामला

श्रीलंका ने शनिवार रात एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान से हार का बदला चुकता करते हुए दूसरे चरण का विजयी आगाज। इस मुकाबले का महौल उस समय गर्माया अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की नोकझोंक श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका से हुई। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद भानुका राजपक्षे को भी बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। बता दें, इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे लंका ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
यह घटना पारी के 17वें ओवर की है। आखिरी 4 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी। राशिद खान की पहली गेंद पर दनुष्का गुणाथिलका ने रिवर्स स्वीप लगाते हुए चार रन बटोरे। राशिद खान के लिए शनिवार का दिन काफी खराब था क्योंकि वह इससे पहले 3 ओवर में 28 रन खर्च कर चुके थे। पहली गेंद पर चौका लगने के बाद राशिद आगबबूला हो गए और उन्होंने गुणाथिलका से जाकर कुछ कहा।
मैच पर पकड़ बना चुकी श्रीलंका के खिलाड़ी गुणाथिलका भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी जाकर राशिद खान को जवाब दिया। जब यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब पहुंचे तो राजपक्षे बीच बचाव करने आए। हालांकि कुछ देर बाद मामला ठंडा हो गया क्योंकि दोनों खिलाड़ी जानते थे कि ऐसा हीट ऑफ द मूमेंट के चलते हुआ है। मगर इस कॉन्टेस्ट की आखिरी हंसी राशिद खान ने ही हंसी जब चौथी गेंद पर उन्होंने गुणाथिलका को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।