पीलीभीत के पूरनपुर में घटना शुक्रवार को आधी रात के बाद करीब एक बजे जायसवाल कॉलोनी की है। पीलीभीत मार्ग से जायसवाल कॉलोनी होते हुए पकड़िया चौराहा तक वाहनों का आवागमन होता है। भारी वाहन कॉलोनी से न निकलें, इसको लेकर एक स्थान पर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर लोहे के पाइप भी लगवा रखे है।
रात में पीलीभीत मार्ग की ओर से आए चालक ने ट्रक को तेज गति से बैक किया। ऐसे में ट्रक की चपेट में आने से घर के बाहर खड़ा एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। तीन घरों के छज्जे, एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली की हाईटेंशन लाइन के दो और एलटी लाइन के चार खंभे भी टूट गए।
साथ ही नगर पालिका की ओर से प्रकाश व्यवस्था को लगवाया गया खंभा भी उखड़ गया। बिजली के खंभे टूटने से नगर के फीडर नंबर चार के साढ़े चार हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार दोपहर करीब एक बजे ढाई हजार उपभोक्ताओं की ठप बिजली आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया। मगर करीब दो हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति शाम छह बजे तक सुचारू नहीं हो सकी।
जेई राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक की पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। नगर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में ट्रक का नंबर देख उसे पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।