कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक तरफ देशभर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पार्टी के बड़े नेताओं में टकराव की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राहुल अपनी यात्रा के साथ 3 दिसंबर को राजस्थान में होंगे, लेकिन पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच तल्खी बनी हुई है।
ताजा मामला भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर है। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई थी। इसमें गहलोत के धुर विरोधी सचिन पायलट समेत कई नेता शामिल हुए। मीटिंग के दौरान गहलोत और पायलट एक-दूसरे से काफी दूर-दूर बैठे। इतना ही नहीं दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई।
सबसे बड़ा वाकया तो ये हुआ कि गहलोत मीटिंग ले रहे थे, लेकिन पायलट बिना कुछ बताए बैठक से आधे घंटे पहले निकल गए। बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। माकन 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के जिम्मेदार गहलोत समर्थक विधायकों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे।
उधर, सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर नई बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी का दावा है कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी। वे नशे की हालत में बैलेंस बिगड़ने से 14वीं मंजिल से गिर गईं थीं। उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ये महज एक हादसा था। बता दें कि दिशा की मौत 8 जून 2020 की रात को बिल्डिंग की छत से गिरने से हुई थी।
इस घटना के छह दिन बाद, यानी 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों मौतों के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ड्रग्स जैसी बातों पर चर्चा शुरू हुई थी। भाजपा ने मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की थी। जिसके बाद दोनों केस की जांच CBI कर रही है। हालांकि, दिशा केस में जांच एजेंसी क्लोजर रिपोर्ट सौंपेगी या नहीं, ये साफ नहीं है।