सीतापुर की प्राची निगम बनी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं।

परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया है। प्राची को 600 में से 591 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ प्राची की कुल पर्सेंटेज है। पिछले साल यानी 2023 में प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्ये में टॉप किया था।

बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकार्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकार्ड बना रहा है।

यूपी बोर्ड में टॉप करने के लिए अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राष्ट्रीय मार्गदर्शक जयप्रकाश श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नागेंद्र माथुर जी श्री महादेव प्रसाद खरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद श्रीवास्तव असीम की राष्ट्रीय सचिव कायस्थ संघ अंतरराष्ट्रीय के श्री दिनेश खरे जी अरविंद सहाय जी गोंडा श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव जी इलाहाबाद श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव फैजाबाद श्री सुमित श्रीवास्तव वाराणसी सहित तमाम चित्रांश बंधुओ ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी है ।