सीतापुर: मिश्रिख में हिंदू महिलाओ से हुई छेड़छाड़ की घटनाओं से विश्व हिंदू परिषद् बेहद नाराज

सीतापुर: मिश्रिख कोतवाली का हल्का नंबर 5 मुस्लिम बाहुल्य है, यहां आरोप है की विगत दिनों में यहाँ हिन्दू महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो चुकी हैं. एक ही महीने में एक ही गाँव डिघिया में नवविवाहित महिला से युवक अतीक ने आधी रात को घर में घुसकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. मामले में महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी दी, तबतक परिजनों ने युवक को पकड लिया. उसके पकडे जाने पर करीब दो दर्जन मुस्लिम पीडिता के घर पर चढाई कर दिए. और पीडिता के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर अतीक को लेकर भाग निकले. पीडिता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया तो हल्का इंचार्ज ने उसे अपनी जेब में रख कर मुकदमा दर्ज करने के बजाय अनसुना कर दिया. आरोप है की पूर्व मे 17 अप्रैल को भी इसी प्रकार इसी गाँव में मुस्लिम युवको ने एक महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने कोई समुचित कार्यवाही न कर मामले को रफादफा कर दिया था. जब इस प्रकरण की जानकारी विहिप नेता बजरंगी विमल मिश्र को हुई तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रूक सके. उन्होंने कहा कि वो उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण से अवगत करायेंगे. उचित कार्यवाही के लिए हम हरसंभव कार्य करेंगे.