मिश्रिख सीतापुर हाल ही में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनावों में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों को आज शासन द्वारा तय तारीख के अनुसार 25 व 26 मई को गांव के प्राइमरी स्कूल पर शपथ दिलाई गयी वहीं कोरोना जैसी घातक बीमारी के चलते पहली बार नवनिर्वाचित प्रधानों व सदयो को वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में आज गोंदलामऊ ब्लॉक तरसावां गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपक मौर्य व ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अभय प्रताप दीपक ने शपथ दिलाई प्रधान ने ईस्वर को साखी मानते हुए गांव में बिना किसी भेद भाव के साथ काम कराने व उसके साथ साथ जल बचाने व कोरोना जैसी महामारी से गांव को निजात दिलाने की भी शपथ ली प्रधान के साथ साथ ग्राम सभा के सदस्यों ने भी शपथ ली। इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपक मौर्य सदस्य कुसमा देवी, उषा देवी, सरिता देवी, शाहीन बानो, चमेली, संजय, कल्लू, लल्लूराम, अशोक एवं राजरानी आदि सदस्यों ने शपथ ली। वहीं ग्राम पंचायत विजानग्रंट के प्राइमरी स्कूल में नवनिर्वाचित प्रधान सर्वेश कुमार एवं सदस्यों ने शपथ ली इस मौके पर पंचायत मित्र सुनील कुमार नवनिर्वाचित प्रधान सर्वेश कुमार सदस्य अजय कुमार, सरोज अवस्थी, दीपक, बीना सिंह, रामनरेश अन्हा, बटेश्वर, बबलू एवं विमलेश आदि लोगों ने शपथ ली।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो / सीतापुर