सीतापुर:अव्यवस्थाओं से जूझ रहा ग्राम जमुनियां कुंवरपुर गांव गंदगी कूड़े का ढेर व जर्जर मार्ग बने हैं गांव की पहचान

कुतुबनगर (सीतापुर): गांव में पानी बिजली सड़क जैसी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की पूरी फौज तैनात रहती है।लेकिन लोगो को इसका लाभ बिल्कुल नही मिलता। लोग सुविधाओ से वंचित हैं। के ग्राम पंचायत लोहरखेड़ा का जमुनियां गांव गंदगी व जलभराव की समस्या बनी हुयी है।जिसके चलते कूड़ा गन्दगी तथा चोक नालियां यहां की पहचान बन गयी है। जिसके चलते गांव में पानी जल भराव मच्छरों की समस्या से लोग त्रस्त है। गन्दगी व मच्छर बीमारियो के कारण बने हैं।नालियां चोक होने से गन्दा पानी रास्ते मे आता है सड़क जर्जर हो गई हैं।लेकिन अधिकारी अंजान है। गंदगी होने से मच्छरो का प्रकोप बढ़ा है । जिससे डेंगू व मलेरिया का खतरा बना हुआ है ।