सीतापुर: मिश्रिख की ग्राम पंचायत आंट में ग्राम प्रधान महफूज अहमद का आरोप है कि तालिब अंसारी नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बताता है जो आए दिन प्रधान को धमकी देता है और पैसे लेने की बात करता है.साथ ही आरोप है की तालिब उनकी ग्राम पंचायत में जो कार्य कराएं है उनकी जानकारी मांगता है. इसके चलते ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में कार्य नही करा पा रहे हैं वे आयेदिन परेशान किये जाते हैं. जिसको लेकर प्रधान महफूज अहमद परेशान हो गए तो सीधे एक वीडियो बनाया जिसमें रिश्वत लेते हुए तालिब अंसारी को दिखाया गया है. उस वीडिओ को ले कर प्रधान थाने आ गए . वहां एक शिकायती पत्र लिखकर दिया है . विडियो की सीडी भी मिश्रिख थाने में जमा की है . प्रधान मामले में न्याय चाहते हैं.
नोट: इस खबर की दस्तक प्लेटफॉर्म पुष्टि नहीं करता है ,इसकी पड़ताल जारी है . ग्राम प्रधान के आरोप के आधार पर यह खबर लगी है .