सीतापुर:प्राथमिक विद्यालय तरसावां में लगायी गयी वैक्सीनेशन कैंप

मिश्रिख सीतापुर आगामी कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक विद्यालय तरसावां में कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी सूचना आशा एनम के द्वारा सभी लोगों को दी जा चुकी थी। गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई हुई टीम ने महामारी के नियमों का पालन करते हुए सतर्कता के साथ विद्यालय परिसर में ही ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ से ग्रामीणों के लिए लगाए गए कैंप को केवल 165 डोज ही प्राप्त हुई थी। लेकिन इसके विपरीत ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण वैक्सीन लगवाने के लिए आए ज्यादातर ग्रामीणों को कैंप से बिना वैक्सीन लगवाए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। आगामी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अब लोग महामारी के प्रति सजग हो रहे हैं। वहीं महामारी को देखते हुए वैक्सीन भी सारी भ्रांतियों व अंधविश्वास को छोड़कर लगवा रहे हैं जिससे महामारी से बचाव हो सके। विद्यालय में विक्रम मौर्य पंकज मौर्य दिलीप शर्मा माया देवी इश्तियाक अली ऐसे ही 165 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर एनम कांति शुक्ला रेखा पाल आशा सुनीता कृष्णावती आंगनवाड़ी सीमावती कामिनी मिथिलेश कुमारी ग्राम प्रधान दीपक लोन विक्रम और विनोद कुमार भारती एडवोकेट प्रदेश सचिव आरटीआई आदि लोग मौजूद रहे।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला चीफ ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर